Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आज वोटिंग का दिन है। इस बार विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है। वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। इस बार दिल्ली चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। दिल्ली विधानसभा की वोटिंग शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों से वोट देने की अपील की है।
याद रखना पहले मतदान, फिर जलपान: पीएम मोदी
बता दें दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग से कुछ ही समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि ”दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है-…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
बीजेपी से मिल रही है आप को जबरदस्त टक्कर
इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविन्द केजरीवाल की अग्निपरीक्षा रहेगी। पिछले 25 साल से दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भाजपा प्रयास कर रही है। लेकिन 1998 से लेकर 2013 तक कांग्रेस की सरकार रही। उसके बाद से आप पार्टी ने दिल्ली में सरकार चलाई है। लेकिन इस बार परिस्थिति कुछ अलग नज़र आ रही है। बीजेपी इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दे रही है। इससे पहले सभी पार्टियों ने प्रचार के आखिरी दिन तक ताबड़तोड़ रोडशो, पदयात्राएं, बाइक रैलियां, रैलियां और जनसभाएं की थी।
1.56 करोड़ वोटर्स करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजधानी में 1.56 करोड़ वोटर्स को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना है जिनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इसके लिए दिल्ली में 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें महिला, दिव्यांग और युवाओं द्वारा संचालित 70-70 पोलिंग स्टेशन भी शामिल हैं।
यह भी पढ़े:
बिना लाइन में लगे 10 सेकंड में डाउनलोड करें अपनी वोटिंग स्लिप, यहां जानें पूरा प्रोसेस