अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। उपचुनाव में 11:00 बजे तक 29.8 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस बीच अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि सपा के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से भगया जा रहा है। मिल्कीपुर सीट परलगभग 3 लाख 70 हजार मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे, जिसमें 1 लाख 92984 पुरुष मतदाता हैं। वहीं, 1,77, 838 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा थर्ड जेंडर के साथ मतदाता भी हैं। 4811 युवा मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे.इस दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राजकरण नय्यर लगातार भ्रमणशील हैं।कुछ बूथों पर ईवीएम में खराबी के चलते मतदान थोड़ी देर तक बाधित रहने की सूचना मिली है। हालांकि बाद में दूसरी ईवीएम के माध्यम से ज्यादातर जगहों पर सुचारू रूप से मतदान शुरू करा दिया गया है। सभी बूथों पर लंबी कतार लगी हुई है। वोटरों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।
कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथों से भगाया जा रहा: अवधेश प्रसाद
अयोध्या में समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘आज चुनाव हो रहा है, मिल्कीपुर का चुनाव मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती अयोध्या के जनपद मिल्कीपुर का चुनाव है जो मेरा संसदीय क्षेत्र है. मैं देवतुल्य मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे अयोध्या का सांसद बनाया और देश-दुनिया में मेरा सम्मान बढ़ाया। बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा की सरकार ने लगातार दबाव डालकर चुनाव को प्रभावित किया।
आरोप-प्रत्यारोपों का चला है लंबा दौर
सोमवार को, चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने नौ सीटों पर पिछले वर्ष उपचुनाव कराया, लेकिन हार के डर से मिल्कीपुर सीट का चुनाव टाल दिया था। भाजपा जानती थी कि मिल्कीपुर के लोग समाजवादियों का साथ कभी नहीं छोड़ सकते, इसलिए उन्होंने सुनिश्चित किया कि चुनाव टल जाए, लेकिन जो लोग चुनाव से भागेंगे, जनता उन्हें मिल्कीपुर से बाहर निकालने का काम करेगी। वहीं, अयोध्या में 22 वर्षीय एक दलित युवती की हत्या के मामले को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान सांसद प्रसाद रो पड़े थे। पत्रकारों से बात करते हुए भावुक हुए प्रसाद बोले- ‘मैं उसे बचाने में असफल रहा।’ मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतगणना आठ फरवरी को होगी।
इस बीच सपा ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
उपचुनाव के लिए वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।एक ओर सपा ने जहां मतदान शुरू होने से पहले 10 फोन नंबर जारी किए वहीं बीजेपी ने भी कई गंभीर आरोप लगाए।
सपा और बीजेपी दोनों ने मतदान से पहले भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर विभिन्न दावे किए और निर्वाचन आयोग से मांग की कि चुनाव निष्पक्ष हो। एक पोस्ट में सपा ने किसी गड़बड़ी से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए लिखा है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में चुनाव से जुड़ी किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु नंबरों पर संपर्क करें।
यह भी पढ़ें:
PM मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, संगम में किया स्नान
मिल्कीपुर में वोटिंग के बीच शिकायतों का दौर जारी, सपा ने जारी किए 10 हेल्पलाइन नंबर