Phalodi Satta Bazar

दिल्ली में आप या बीजेपी..? फलोदी सट्टा बाजार में किसकी सरकार बनने का दावा..? देखें पूरी रिपोर्ट

Phalodi Satta Bazar: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार (5 फरवरी) की सुबह 7.00 बजे से वोटिंग जारी है। छह घंटे बाद यानी दिल्ली में दोपहर 1 बजे तक 33.16% मतदान फीसदी हुआ है। फिलहाल दिल्ली में भाजपा और आप के बीच जबरदस्त टक्कर मानी जा रही है। इसके साथ ही जब देश के किसी राज्य में चुनाव हो और फलौदी सट्टा बाजार की चर्चा ना हो, ऐसा नहीं होता है। दिल्ली में वोटिंग के बीच लोगों की नज़र सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) के समीकरण पर भी टिकी है।

दिल्ली में आप या बीजेपी..?

फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े चुनावी राज्यों के लिए कई बार सही साबित हुए हैं। लेकिन दिल्ली में आप और भाजपा के सरकार बनाने के दावे के बीच सट्टा बाजार भी गर्म हो गया हैं। दिल्ली के चुनाव को लेकर सट्टा बाजार में भी स्थिति कुछ अलग ही नज़र आ रही हैं। कुछ दिनों पहले तक दिल्ली में सट्टा बाजार आसानी से आप सरकार बनने का दावा कर रहा था। लेकिन पिछले 5 दिन में सियासत का रंग पूरी तरह बदल चुका हैं। सट्टा बाजार के मुताबिक दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हैं।

दोनों को बराबर सीटें आने का दावा

बता दें फिलहाल दिल्ली में सरकार बनाने की रेस में आप पार्टी और बीजेपी को ही सट्टा बाजार मान रहा हैं। यहां कांग्रेस खाता खोल पाए तो भी सट्टा बाजार के मुताबिक बड़ी बात होगी। लेकिन बीजेपी और आप पार्टी में जबरदस्त टक्कर की संभावना फलौदी सट्टा बाजार जता रहा है। सट्टा बाजार के मुताबिक दोनों ही पार्टियों को बराबर 34-36 सीटें मिलने की दावा किया जा रहा है। अब सट्टा बाजार का दावा कितना सटीक रहता है ये देखने वाली बात होगी.. लेकिन इस समय दिल्ली के सीएम की कुर्सी की लड़ाई बड़ी दिलचस्प हो गई है।

25 साल बाद होगी भाजपा की वापसी..?

बता दें हर चुनाव से पहले राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार भविष्यवाणी करता है कि चुनाव में किसकी जीत होगी। फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी काफी बार सच साबित होती है। अब फलोदी सट्टा बाजार ने अचानक अपने अनुमान बदल लिए हैं। सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के मुताबिक अगर आप पार्टी बहुमत से दूर रही तो फिर 25 साल बाद भाजपा की दिल्ली में एंट्री हो सकती है।

यह भी पढ़े: