Parliament Budget Session 2025: संसद के बजट सत्र के पांचवे दिन विपक्ष ने अमेरिका से भारतीय नागरिकों के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव देते हुए इस मसले पर तत्काल चर्चा की मांग की। कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर और गौरव गोगोई ने अमेरिका से 100 से ज्यादा भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने पर सरकार से जवाब मांगा। विपक्षी सांसदों ने ‘सरकार शर्म करो’ के नारे लगाए, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
यह भी पढ़ें : अमेरिका से भारतीयों की वापसी शुरू, अवैध प्रवासियों को लेकर सैन्य विमान C-17 रवाना
अपने नोटिस में टैगोर ने कहा कि, 100 से ज्यादा भारतीयों को अमेरिका से बाहर निकालने पर पूरा देश हैरान है। यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है। सरकार इस पर चुप क्यों है। भारत ने इस अमानवीय व्यवहार की निंदा क्यों नहीं की। बता दें कि संसद का बजट सत्र शुक्रवार (31 जनवरी) से शुरू हुआ है। पहला सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा। इस सत्र में 16 बिल आ सकते हैं। जिसमें से 12 बिल 2024 के मानसून और विंटर सेशन में लाए गए थे। बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित रही थी।
माना कि अवैध घुसे थे लेकिन सम्मान के साथ वापस तो भेजिए : कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, “अमेरिका से निर्वासित और अमृतसर लाए गए भारतीयों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार से मैं बहुत दुखी हूं। वे अपराधी नहीं हैं, उन्हें हथकड़ी लगाने, घंटों बेड़ियों में जकड़ने, हथकड़ी में बंधे हाथों से खाना खाने के लिए क्यों मजबूर किया गया। जाहिर है, वे अवैध रूप से घुस आए हैं। आप उन्हें वापस भेज रहे हैं, भारत सरकार उन्हें वापस ले रही है, लेकिन कम से कम उन्हें गरिमा और सम्मान के साथ वापस तो भेजें।
AAP MP Sanjay Singh gives Suspension of Business Notice in Rajya Sabha under Rule 267 to discuss the deportation of Indian nationals who were allegedly illegally living in the US pic.twitter.com/XCxwHlGvky
— ANI (@ANI) February 6, 2025
भारतीयों से किया गया अपराधियों की तरह व्यवहार : शिवसेना(यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब उन्हें डिपोर्ट किया जा रहा था, तो उन्हें अपराधियों की तरह हथकड़ी पहनाई गई थी। यह हमारे प्रधानमंत्री और अमेरिका के साथ हमारे विदेशी संबंधों की विफलता है कि उन्हें इस तरह से वापस भेजा गया। वे केवल बेहतर जीवन, बेहतर रोजगार के अवसर और बेहतर परिणाम के लिए अमेरिका गए थे। उनके साथ इस तरह का व्यवहार करना गलत था।
#WATCH | Delhi: On US deporting Indian migrants, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, “… It is extremely unfortunate that when they were being deported, they were handcuffed like criminals… It is the failure of our prime minister and our foreign relations with the US… pic.twitter.com/siJVZB89Pr
— ANI (@ANI) February 6, 2025
जानें क्या था मामला
अमेरिका में अवैध कागजात के रह रहे लोगों पर ट्रंप कार्रवाई कर रहे हैं। मंगलवार (4 फरवरी) को ट्रंप प्रशासन ने 104 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से डिपोर्ट किया है। अमेरिका अपने मिलिट्री प्लेन C17 से इन लोगों को भारत भेजा जा रहा है। विमान में सभी यात्रियों के पांव, हाथ व कमर हथकड़ियां में बांधकर रखे गए थे, लेकिन एयरपोर्ट पर उतारने से पहले विमान में उनकी हथकड़ियां उतार ली गईं।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के वकील से कहा- “एक कप चाय पर सुलझाओ केस, वरना…”
अमेरिका से भेजे गए 104 लोगों की उपलब्ध करवाई गई सूची में 23 महिलाएं, 12 बच्चे व 79 पुरुष हैं। इनकी आयु 10 वर्ष के लेकर 41 वर्ष के बीच है। इस घटना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने टिप्पणी की है। उन्होंने दावा किया है कि जिन भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है, उनके हाथों में हथकड़ी लगाकर उन्हें अपमानित किया गया है। लोगों की तस्वीरें देखकर उन्हें काफी पीड़ा हुई है।
राज्यसभा में आज शाम 4 बजे गरजेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर शाम 4 बजे राज्यसभा में जवाब देंगे। इससे पहले 4 फरवरी को पीएम ने लोकसभा में जवाब दिया था। मोदी ने 1:35 घंटे की स्पीच दी थी। जिसमें नाम लिए बिना गांधी परिवार, केजरीवाल का जिक्र किया था। मोदी ने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा था- हम जहर की राजनीति नहीं करते हैं। हम देश की एकता को सर्वोपरि रखते हैं और इसलिए सरदार पटेल का दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू बनाते हैं।