India vs England ODI Series

41 साल से इंग्लैंड नहीं जीत पाई भारत में वनडे सीरीज, इस बार भी राह बड़ी मुश्किल

India vs England ODI Series: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का गुरूवार यानी आज से आगाज हो गया है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला नागपुर के मैदान पर खेला जा रहा है। टी-20 सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज (India vs England ODI Series) में जीत के लिए पूरी ताकत लगा देगी। लेकिन इंग्लैंड की टीम के लिए भारत में वनडे सीरीज जीतना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। चलिए जानते हैं आखिरी बार इंग्लैंड की टीम ने कब जीती थी वनडे सीरीज…

1984 में मिली थी पहली वनडे सीरीज में जीत

इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ कई बार वनडे सीरीज में हिस्सा लिया है। इन दोनों टीमों के बीच जब भी कोई वनडे मैच होता है तो उसमें जबरदस्त रोमांच देखने को मिलता है। इंग्लैंड की टीम ने पहली बार भारत की सरजमीं पर वनडे सीरीज साल 1981 में खेली थी। उस समय भारत ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड को हरा दिया था। लेकिन इसके तीन साल बाद 1984 में फिर जब इंग्लैंड की टीम भारत में वनडे सीरीज खेलने पहुंची तो उसे 4-1 जीत मिली थी।

41 साल का सूखा इस बार होगा खत्म..?

इंग्लैंड की टीम इस बार जोस बटलर की कप्तानी में भारत में वनडे सीरीज खेल रही है। टी-20 सीरीज में बुरी तरह हारने के बाद इंग्लैंड की टीम वनडे सीरीज में कमबैक के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इंग्लैंड के जेहन में 41 साल से चल रहा वनडे सीरीज में जीत के सूखे वाली बात जरूर होगी। लेकिन रोहित शर्मा एंड कम्पनी के सामने इंग्लैंड को जीत मिलनी बेहद मुश्किल नज़र आ रही है। 1984 के बाद से लेकर अब तक इंग्लैंड भारत में पहली सीरीज जीतने के लिए तरस रहा है।

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी वनडे सीरीज

इंग्लैंड और भारत के लिए यह वनडे सीरीज कई मायनों में बेहद ख़ास मानी जा रही है। टीम इंडिया इस सीरीज में जीत के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी के अभियान को शुरू करना चाहेगी। जबकि इंग्लैंड की टीम टी-20 सीरीज में बुरी तरह हार के बाद बैकफुट पर नज़र आ रही है। दोनों ही टीमों के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी वनडे सीरीज रहेगी।

ये भी पढ़ें :