पुंछ में भारतीय सेना ने नाकाम की पाकिस्तानी साजिश

पुंछ में भारतीय सेना ने नाकाम की पाकिस्तानी साजिश, 7 घुसपैठिए ढेर

जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना और आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया, जिनमें 3 पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल हैं। यह घुसपैठ पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में हुई, जहां पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) और आतंकवादियों ने भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्ट पर हमला करने की कोशिश की थी।

घटना की पहले ही मिल गई थी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय खुफिया एजेंसियों और सेना को इस घुसपैठ की योजना की पहले से ही जानकारी मिल गई थी। भारतीय सेना पूरी तरह से सतर्क थी और उन्होंने पहले से ही घुसपैठियों को पकड़ने के लिए रणनीति बना रखी थी। जैसे ही पाकिस्तानी घुसपैठिए भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश करने लगे, सेना ने उन्हें घेर लिया और मुंहतोड़ जवाब दिया। इस ऑपरेशन में 7 घुसपैठिए मारे गए, जिनमें 3 पाकिस्तानी सैनिक और 4 आतंकवादी शामिल थे। सेना के इस कड़े प्रहार के बाद पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की अतिरिक्त गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: कई देशों से होकर गुजरता है ‘डंकी रुट’, कितना खतरनाक है अमेरिका जाने का ये गैरकानूनी रास्ता?

BAT टीम भी शामिल थी घुसपैठ में

इस घुसपैठ के दौरान 3-4 पाकिस्तानी BAT (Border Action Team) के सदस्य भी मारे गए हैं। बता दें कि यह टीम क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन में विशेषज्ञ होती है और इसका मकसद भारतीय चौकियों पर हमला कर भारतीय सैनिकों को नुकसान पहुंचाना होता है। जिसे विशेष रूप से भारतीय चौकियों पर हमले करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। यह टीम अक्सर भारतीय सीमा में घुसपैठ कर सैनिकों पर हमला करने और घात लगाकर वार करने के लिए जानी जाती है। हालांकि, इस बार भारतीय सेना ने पहले से ही योजना बना रखी थी, जिससे पाकिस्तान की यह साजिश पूरी तरह से नाकाम हो गई।

पाकिस्तान की दोहरी नीति उजागर

घुसपैठ की यह कोशिश तब की गई है, जब एक दिन पहले 6 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कह चुके हैं कि हम भारत के साथ सभी मसले बातचीत के जरिए सुलझाएंगे। उनके बयान के बाद ही पाकिस्तान सरकार ने POK के रावलाकोट में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा को रैली की मंजूरी भी दी। जिसमें AK-47 और दूसरे हथियार लहराए गए। रैली में एंटी इंडिया नारे भी लगाए गए, इसमें हमास के लीडर्स भी मौजूद थे।

पुंछ में भारतीय सेना ने नाकाम की पाकिस्तानी साजिश

घटना के बाद LOC पर हाई अलर्ट जारी

घटना के बाद भारतीय सेना ने पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। किसी भी संभावित हमले को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है और सेना हर गतिविधि पर नजर रख रही है।