मिल्कीपुर में योगी की बंपर जीत

मिल्कीपुर में योगी की प्रचंड जीत, अयोध्या की हार का लिया बदला

अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,639 मतों से करारी शिकस्त दी है। 30वें व अंतिम राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी को एक लाख 45 हजार 893 मत मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 84 हजार 254 वोट मिले। इस तरह भाजपा प्रत्याशी की 61 हजार 639 मतों से बड़ी जीत हुई।। इस जीत के जरिए 2024 के लोकसभा चुनाव में अयोध्या और चित्रकूट में मिली हार का बदला ले लिया है। राम मंदिर निर्माण के बाद बीजेपी के नेता को क्या किसी कार्यकर्ता को यह उम्मीद नहीं थी कि वह अयोध्या और चित्रकूट जैसी लोकसभा सीट बीजेपी हारेगी।लेकिन जब नतीजे सामने आए तो हर कोई हैरान रह गया।

सीएम योगी ने संभाल रखा था मोर्चा

बीजेपी की तरफ से सीएम योगी ने प्रचार का मोर्चा संभाल रखा था तो वहीं सपा की तरफ से अखिलेश यादव ने संभाल रखा था। सपा की तरफ से डिंपल यादव ने भी प्रचार किया था। मिल्कीपुर में वोटिंग के दिन समाजवादी पार्टी की तरफ से लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रह।  यहां तक कि अखिलेश यादव ने यह भी कह दिया कि चुनाव आयोग मर चुका है।

अयोध्या की हार ने दिया था जख्म

एक तरफ जहां भाजपा में इन नतीजों को लेकर निराशा छा गई तो वहीं विपक्ष ने इसको जमकर भुनाया था और कहा था कि भगवान राम की बात करने वाले उनके ही घर में आ गए। इसके बाद सीएम योगी ने लगातार पार्टी को मजबूत करने का काम किया और फिर यूपी में 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए, जिसकी जिम्मेदारी सीएम योगी ने खुद ली। चुनाव का पूरा मैनेजमेंट सीएम योगी ने खुद देखा और नतीजा यह रहा कि बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की और यही नहीं कुंदरकी विधानसभा पर 30 साल बाद वापसी की थी।

दिल्ली और मिल्कीपुर उपचुनाव जीत के बाद योगी की प्रतिक्रिया

दिल्ली और मिल्कीपुर उपचुनाव जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने चुनाव नतीजों के परिणाम को झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का संकेत बताया है।

भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट को लेकर निर्णायक बढ़त पर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की संभावित जीत पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। भाजपा कार्यालय पर ढोल नगाड़े के बीच रंग और गुलाल उड़े।

यह भी पढ़ें Delhi Election Results 2025: कमल की महक से महकी दिल्ली , ‘झाड़ू’ का सफाया!

चुनावी तंत्र का दुरुपयोग: अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी तंत्र का दुरुपयोग किया है।