HDFC Bank: हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती करते हुए आम जनता (बैंक लोन) को बड़ी राहत दी थी। आरबीआई ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी से घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया गया है। इससे होम लोन बायर्स को काफी फायदा होगा। लेकिन इस बीच देश की सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया हैं। जी हां, देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में शुमार HDFC बैंक (HDFC Bank) ने अपना लोन महंगा कर दिया। चलिए जानते हैं बैंक ने ऐसा क्या बदलाव किया, जिससे लोन EMI महंगी होगी..?
MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी
बता दें आपको लोन की देय राशि कई चीज़ों पर आधारित होती हैं। मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फ़ंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) की रेट में बदलाव से आपके लोन EMI पर सीधा फर्क पड़ता हैं। अब HDFC बैंक ने एचडीएफसी बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। हालांकि बैंक ने इस बढ़ोतरी ओवरनाइट पीरियड पर बढ़ाया है। लोन EMI पर पर 7 फरवरी से बदलाव देखने को मिलेगा।
MCLR में शामिल हैं कई फेक्टर
बता दें किसी बैंक के मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में कई फेक्टर प्रभाव डालते हैं। MCLR में प्रमुख रूप से डिपॉजिट रेट, रेपो रेट, ऑपरेशनल कॉस्ट और कैश रिजर्व रेशो शामिल होती हैं। इसमें मामूली से बदलाव से आपकी बैंक लोन EMI पर भी इसका असर देखने को मिलता हैं। ऐसे में अगर कोई बैंक अपनी MCLR की रेट में बढ़ोतरी करती हैं तो ग्राहकों को लोन EMI पर ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं।
HDFC बैंक की MCLR रेट क्या हैं..?
ओवरनाइट- MCLR 9.20 फीसदी
एक महीने- MCLR 9.20 फीसदी
तीन महीने- MCLR 9.30 फीसदी
छह महीने- MCLR 9.40 फीसदी
एक साल- MCLR 9.40 फीसदी