यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं।

इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद: यूट्यूब ने हटाया विवादित वीडियो, 5 पर FIR दर्ज

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स के संबंधों को लेकर विवादित कमेंट किया थ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। उन पर एफआईआर तक दर्ज करवा दी गई है। इसी के साथ ही अब खबर सामने आ रही है कि यूट्यूब से उनके इस विवादित कमेंट वाले वीडियो को भी हटा दिया गया है। ये एक्शन NHRC के निर्देश पर लिया गया है। वहीं, रणवीर ने बढ़ते विवादों को देखते हुए माफी भी मांगी थी।

यूट्यूब से हटाया गया एपिसोड

इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित एपिसोड को अब यूट्यूब से हटा दिया गया है। इस कॉन्टेंट को अलग से इंडियाज गॉट लेटेंट के मोबाइल एप्लीकेशन पर भी अपलोड किया जाता है, लेकिन एप्लीकेशन में भी अब उसे वीडियो को एक्सेस नहीं किया जा सकता। NHRC ने यूट्यूब को वीडियो हटाने का निर्देश दिया था। बता दें, मुंबई कमिश्नर के पास और महाराष्ट्र महिला आयोग में शो में कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। न केवल रणवीर अल्लाहबादिया बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन समय रैना का भी नाम इसमें शामिल था। इस मामले पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने भी ट्वीट किया है और बताया कि इस मामले में गुवाहाटी पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज की है।

संबंधित खबर : यू-ट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ FIR दर्ज

रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 पर FIR

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया ने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर जो विवादित बयान दिया था, उसे पर काफी विवाद खड़ा हो चुका है। NHRC के निर्देश पर वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है। साथ ही रणवीर समेत 5 पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। इसमें आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मुखीजा और समय रैना पर केस दर्ज किया गया है। इन सभी पर ‘अश्लीलता’ को बढ़ावा देने का आरोप लगा है और गुवाहटी में एफआईआर दर्ज की गई है।

क्या था मामला?

मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में गेस्ट बनकर गए थे। शो में ही उन्होंने एक आपत्तिजनक सवाल किया था। वीडियो वायरल होने के बाद उनकी आलोचना होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि उनके खिलाफ शिकायत और एफआईआर तक दर्ज कराई गई, जिसके बाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए माफी मांगी और अपनी गलती को स्विकार करते हुए कहा कि शो में जाना एक गलत फैसला था। इसके साथ ही रणवीर अल्लाहबादिया ने गुजारिश की थी कि इस एपिसोड से उनका कमेंट हटा दिया जाए। लगातार हो रही कार्रवाइयों को देखते हुए और रणवीर अल्लाहबादिया की गुजारिश के मद्दे नजर इस एपिसोड को अब यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभी भी #SaveFutureGenerations ट्रेंड कर रहा है और लोग यूट्यूबर-इंफ्लूएंसर रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट से बेहद गुस्से में हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि रणवीर इलाहाबादिया ने फेक माफी मांगी है। इस पर एक यूजर ने लिखा, जजमेंट चूक हूई – इस स्टेटमेंट को देखकर मैं कह सकता हूं कि इन्हें लॉ सूट या फिर सोशल मीडिया पर सब्सक्राइबर्स को खोने का अधिक डर है।