जब एक बंदर ने लंका की कर दी बत्ती गुल !

त्रेतायुग में हनुमान तो अब कलियुग में एक ‘बंदर’ ने कर डाला श्रीलंका में अंधेरा

रामायण में भगवान हनुमान ने रावण की लंका को जला दिया था। अब कलयुग में भी श्रीलंका के लिए एक बंदर मुसीबत बन गया है। श्रीलंका में रविवार को पूरे देश की बिजली गुल हो गई। इस बीच ब्लैकआउट को लेकर सरकार ने जो दावा किया है वो काफी मजेदार है। सरकार ने इसके लिए एक बंदर को जिम्मेदार बताया है। बंदर श्रीलंका के एक पावर ग्रिड सब-स्टेशन में घुस गया और लगभग 11:30 बजे पूरे देश की बिजली गुल कर दी। पाँच घंटे से ज्यादा समय के बाद भी बिजली पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई। श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कुमारा जयकोडी ने बताया कि‘एक बंदर हमारे ग्रिड ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया था, जिससे सिस्टम में असंतुलन हो गया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एक बंदर पावर ग्रिड के पास पहुंच गया। वह करंट की चपेट में आ गया और फिर पूरा पावर ग्रिड सिस्टम ही फेल हो गया। एक साथ पूरे देश की बिजली जाने से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। एक बिजली अधिकारी ने कहा कि बंदर पावर ग्रिड के संपर्क में आ गया, जिससे दिन में 11ः30 बजे के आसपास पूरा ग्रिड फेल हो गया और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कुछ क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल होने में पांच घंटे से ज्यादा समय लगा।

यह भी पढ़ें : PM Modi का फ्रांस दौरा: राफेल-एम डील से लेकर AI तक, हो सकती है ये बड़ी घोषणाएं

ग्रिड ट्रांसफार्मर के संपर्क में आया बंदर

श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कुमार जयकोडी ने बताया कि एक बंदर रविवार को दक्षिण कोलंबो के ग्रिड ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया है, जिससे सिस्टम में असंतुलन पैदा हो गया। न्यूज एजेंसी एएफपी से बातचीत के दौराप बिजली मंत्री ने कहा कि इस वजह से तीन घंटों तक पूरे देश में बिजली बाधित रही। सुबह 11ः30 बजे तक देश के कई हिस्सों में फिर बिजली बहाल की आपूर्ति शुरू हुई। मंत्री ने बताया कि इंजीनियरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बिजली दोबारा शुरू हो गई। करीब पांच घंटे तक श्रीलंका के शहर, गांव अंधेरे में रहे।

सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए लोग, कसे तंज

सोशल मीडिया पर लोग श्रीलंका का मजाक उड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बंदर ने तो श्रीलंका का पहले भी कष्ट दिया था। लोग रामायण के उस किस्से का भी जिक्र कर रहे हैं, जिसमें भगवान हनुमान, रावण की लंका को जला देते हैं। तब भी लंका दहन के बाद अंधेरा फैल गया था, आज भी अंधेरा है।

वहीं, श्रीनी आर नाम के एक अन्य यूजर ने भगवान हनुमान का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘श्रीलंका ने तो इतिहास में भी बंदरों के गुस्से का सामना किया है।’