Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भक्तों के आने का तांता लगा हुआ है। देश के हर कोने से लोग महाकुंभ में स्न्नान के लिए पहुंच रहे हैं। फिलहाल प्रयागराज (Mahakumbh 2025) में भक्तों की भारी भीड़ होने से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई हैं। इसी बीच मंगलवार को देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी भी अपने परिवार के साथ प्रयागराज में पहुंचे हैं। बताया जा रहा हैं कि मुकेश अंबानी महाकुंभ में 12 फरवरी को होने वाले पूर्णिमा स्नान से पहले पहुंचे हैं।
मुकेश अंबानी के साथ नज़र आए दोनों बेटे
बता दें अंबानी परिवार भगवान की भक्ति में हमेशा आगे नज़र आता हैं। इससे पहले राम मंदिर के स्थापना पर भी उद्योगपति मुकेश अंबानी परिवार के साथ पहुंचे थे। अब हिन्दू धर्म की आस्था के सबसे बड़े केंद्र महाकुंभ में शामिल होने उद्योगपति मुकेश अंबानी परिवार के साथ पहुंचे हैं। मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी को हेलिकॉप्टर के पास प्रयागराज में देखा गया। उनके अलावा आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी भी उनके साथ वीडियो में नज़र आ रहे हैं।
#WATCH प्रयागराज: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ प्रयागराज के अरैल घाट पहुंचे।#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/wMY75y6rc6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2025
अरैल घाट होते हुए संगम तक पहुंचे अंबानी
बता दें इस समय प्रयागराज में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही हैं। ऐसे में वीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारी पहले ही कर रखी थी। बताया जा रहा हैं कि अंबानी परिवार हेलिकॉप्टर से प्रयागराज पहुंचे थे। जहां से अंबानी परिवार अरैल घाट होते हुए संगम तक पहुंचा। कुछ दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी भी महाकुंभ में शामिल हुए थे। वह अरैल घाट होते हुए संगम तक पहुंचे थे। गौरतलब हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सीएसआर इकाई रिलायंस फाउंडेशन महाकुंभ में ‘तीर्थ यात्री सेवा’ पहल पर काम कर रही है।
महाकुंभ में शामिल हुआ था अडानी परिवार
प्रयागराज में इस समय आस्था का सैलाब उमड़ रहा हैं। देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित तमाम बड़ी हस्तियां स्न्नान के लिए पहुंच रहे हैं। अंबानी परिवार से कुछ ही दिन पहले महाकुंभ में अडानी परिवार भी शामिल हुआ था। गौतम अडानी के साथ उनकी पत्नी प्रीति और बड़ी बहू परिधि को प्रसाद बनाने की तैयारियों में लगे हुए देखा गया था।