Jasprit Bumrah: भारतीय टीम को मंगलवार देर रात बहुत बड़ा झटका लगा है। पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया के फैंस को जिस बात का भय था, वहीं हो गया। जी हां, टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। आईसीसी के इतने बड़े टूर्नामेंट में बुमराह जैसे खिलाड़ी का बाहर होना टीम के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा हैं।
बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी से हुए बाहर
भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बड़ी चिंता की बात सामने आई हैं। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर नजर बनाए रखे हुए थी। लेकिन आईसीसी की गाइडलाइन के तहत सभी टीमों को 12 फरवरी तक अपने अंतिम स्क्वाड की घोषणा करनी थी, ऐसे में बुमराह पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
पीठ की चोट से परेशान बुमराह
बता दें जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ दिनों से अपनी पीठ की चोट से परेशान चल रहे हैं। इसका ताजा स्कैन कराने के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे। चोट के कारण बुमराह सिडनी टेस्ट का हिस्सा भी नहीं खेल पाए थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को एक रिपोर्ट सौंपी है। उसके बाद चयन समिति बुमराह की फिलहाल टीम में वापसी होना नामुमकिन नज़र आया। अब चोट के कारण वो चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
इस तेज़ गेंदबाज़ की हुई टीम में एंट्री
टीम इंडिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय बना हुआ था। देर रात बीसीसीआई ने बुमराह के चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने की जानकारी दी हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई ने तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को बुमराह की जगह टीम में शामिल किया हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी2025 के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती