विदेश में बैठकर भारत में अपने अपराध से दहशत फैलाने वाले गैंगेस्टरों (indian gangster) की अब खैर नहीं है। ये वो गैंगेस्टर है जो कनाडा अमेरिका (indian gangster in america) में रहकर भारत में कई नामी लोगों की जान ले चुके हैं और आए दिन वारदात को अंजाम देते रहते हैं। लेकिन अब इन पर बहुत जल्द भारत सरकार का शिकंजा कसने वाला है। भारतीय एजेंसियों (NIA) ने अनमोल बिश्ननोई (Anmol bishnoi), गोल्डी बराड़ (goldy brar) समेत 12 कुख्यात (Lawrence bishnoi) गैंगस्टरों की लिस्ट जारी की है। जिसको अमेरिका (America) को सौंपने की तैयारी की जा रही है।
अमेरिका में मौजूद इन 12 गैंगस्टरों की सूची सौंपेंगे
भारतीय अधिकारियों ने इस सूची में अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ जैसे खतरनाक अपराधियों के साथ पहले से ही विदेश में छिपे अपराधियों की एक सूची तैयार की है। सूची में शामिल अन्य नामों में गोल्डी बराड़ के सहयोगी दरमनजोत सिंह काहलों उर्फ दरमन काहलों, अमृतपाल सिंह, हरजोत सिंह, हरबीर सिंह, नवरूप सिंह, स्वर्ण सिंह उर्फ फौजी, साहिल कैलाश रिटोली, योगेश उर्फ बॉबी बेरी, आशु उर्फ भानु प्रताप संभली और अमन सांभी भी शामिल हैं। गौरतलब है कि अनमोल बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। वह पिछले साल नवंबर में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। अमेरिकी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे फर्जी दस्तावेजों के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा था और तब से वह अमेरिका की जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें: क्यों है पीएम मोदी का फ्रांस और अमेरिकी दौरा इतना खास, जानें पूरी डिटेल
मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है गोल्डी बराड़
केंद्र सरकार ने UAPA के तहत गोल्डी बराड़ को आतंकवादी घोषित किया है। गोल्डी बराड़ के बारे में कहा जाता है कि वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है। गोल्डी बरार पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला है। उसका नाम सतिंदरजीत सिंह है। वह 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था और उसके बाद कैलिफोर्निया चला गया। इसी तरह दरमनजोत सिंह अमृतसर के तलवंडी खुमान गांव का रहने वाला है।
अनमोल विश्नोई पर महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का है आरोप
लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को पिछले साल एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में साजिश रचने का आरोप है। अनमोल बिश्नोई को बीते साल नवंबर में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। तब से वह अमेरिका की जेल में है। पिछले महीने मुंबई की एक अदालत ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अनमोल बिश्नोई और दो अन्य बदमाशों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।