India vs England 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया। इस मैच (India vs England 3rd ODI) में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया 356 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम चेज करते हुए 214 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया को तीसरे मैच में 142 रनों से जीत मिली। इसके साथ ही भारत ने लगातार तीनों मैच में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ़ कर दिया।
भारतीय गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर
इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। इसके पीछे उनके बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन रहा। तीसरे मुकाबले में भी इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया। भारत के 357 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 214 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए इस मैच में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने दो-दो सफलता हासिल की।
इंग्लैंड को दिया 357 रनों का लक्ष्य
इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। शुभमन गिल ने अहमदाबाद में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 95 गेंदों में सेंचुरी जड़ी। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 78 रनों का योगदान दिया। जबकि विराट कोहली ने भी 52 रनों की शानदार पारी खेली। इन तीनों बल्लेबाज़ों की पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 356 रन बनाए।
इंग्लैंड का किया सूपड़ा साफ़
टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में भी दमदार प्रदर्शन किया। भारत ने इंग्लैंड को तीनों मैचों में हराया। तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 3-0 से इंग्लैंड की टीम का सूपड़ा ही साफ़ कर दिया। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी अपनी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें :