Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पर संकट गहराता जा रहा है। टीम के तीन बड़े खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से हट चुके हैं। जबकि धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब मिचेल स्टार्क के रूप में टीम को नया झटका लगा है। मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज़ नहीं खेल रहे
आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रमुख गेंदबाज़ टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसमें पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बाद मिचेल स्टार्क का भी नाम जुड़ गया हैं। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। दरअसल, टीम के घातक तीन गेंदबाज इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।
मिचेल स्टार्क निजी कारणों के चलते हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया को चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले एक के बाद एक बड़े झटके लगे हैं। टीम के कप्तान पैट कमिंस पहले ही बाहर हो गए थे। जबकि जोश हेज़लवुड चोट से उभर नहीं पाए। जबकि मिचेल स्टार्क निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर हुए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क के बाहर हो जाने के बाद टीम में पांच नए खिलाड़ियों को जोड़ा है।
स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया
बता दें चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस के नहीं खेलने से स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। इसके साथ ही अब कुल पांच नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इनमें सीन एबॉट, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर संघा और स्पेंसर जॉनसन को शामिल किया गया है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम अन्य टीमों के मुकाबले ज्यादा मजबूत नज़र नहीं आ रही हैं।
ये भी पढ़ें :