तिब्बती धार्मिक गुरु और 14वें दलाई लामा को अब Z कैटेगरी सिक्योरिटी मिल गई है। गृह मंत्रालय की खुफिया एजेंसियों की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है। उनके सुरक्षा में अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के करीब 30 कमांडो तैनात होंगे, जो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
दलाई लामा को मिली Z कैटेगरी सिक्योरिटी
दलाई लामा की सुरक्षा में अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की टीम शामिल होगी, जिसमें 30 कमांडो अलग-अलग शिफ्ट में उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। यह सुरक्षा पूरे देशभर में लागू होगी। अब तक दलाई लामा की सुरक्षा का जिम्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस के पास था, जबकि वह जब भी दिल्ली या किसी अन्य शहर में जाते थे, तो स्थानीय पुलिस उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराती थी। लेकिन अब यह ज़िम्मेदारी सीआरपीएफ के कमांडो पर आ गई है।
खुफिया रिपोर्ट पर आधारित फैसला
गृह मंत्रालय के अनुसार, दलाई लामा को Z कैटेगरी सिक्योरिटी देने का फैसला खुफिया एजेंसियों की ताजा समीक्षा पर आधारित है। सुरक्षा के लिहाज से यह कदम बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि उनके खिलाफ कुछ खतरे की जानकारी मिली थी, जिस वजह से सरकार ने यह कदम उठाया है।
खबरों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से खुफिया रिपोर्ट में ये बात सामने आ रही थी कि उनके ऊपर चीनी समर्थक लोग हमला करने का प्लान बना रही है। इसी को देखते हुए सरकार ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।
Union Home Ministry has granted Z-category Central Reserve Police Force security to Tibetan spiritual leader Dalai Lama across India: Sources
— ANI (@ANI) February 13, 2025
बीजेपी नेता संबित पात्रा को भी मिली Z सिक्योरिटी
दलाई लामा के साथ-साथ मणिपुर में बीजेपी नेता संबित पात्रा को भी Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। वे पुरी लोकसभा सीट से सांसद हैं और मणिपुर में पार्टी के प्रभारी हैं। मणिपुर में उनके विरोधी हालिया घटनाओं के कारण उनके लिए खतरे की आशंका जताई जा रही थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें भी उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रदान की है।
कौन है दलाई लामा ?
दलाई लामा का असली नाम ल्हामो दोंडुब है, और उनका जन्म 6 जुलाई 1935 को तिब्बत के एक छोटे से गांव तकत्सेर में हुआ था। वह वर्तमान में तिब्बत के 13वें दलाई लामा के अवतार माने जाते हैं, और उन्हें करुणा के बोधिसत्व के रूप में जाना जाता है। बौद्ध धर्म में बोधिसत्व वह लोग होते हैं जो दूसरों की सेवा के लिए पुनर्जन्म लेते हैं।
ये भी पढ़ें:अब भारत में बिना वीजा और पासपोर्ट के आने वाले विदेशी नागरिकों को मिलेगी कड़ी सजा!