प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग ने तांडव मचा दिया। शनिवार (15 फरवरी) को महाकुंभ के सेक्टर 19 में भीषण आग लग गई, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा टेंट जलकर राख हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया। सबसे राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
कैसे लगी आग?
आग लगने की घटना शनिवार शाम को महाकुंभ के सेक्टर 19 में हुई। यह आग रेलवे ब्रिज के नीचे स्थित एक भंडारण शिविर में लगी। बताया जा रहा है कि यहां कल्पवासियों के इस्तेमाल किए गए कुछ पुराने और खाली पड़े टेंट थे, जो आग की चपेट में आ गए। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में दो दर्जन से ज्यादा टेंट जलकर राख हो गए। इस दौरान आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
फायर ब्रिगेड ने कैसे काबू पाया?
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के दो मिनट के अंदर ही अग्निशमन विभाग की मोटरसाइकिलें मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद चार फायर टेंडर भी तुरंत पहुंचे और टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद महज पांच मिनट में आग पर काबू पा लिया। प्रमोद शर्मा ने कहा कि आग लगने के समय भंडारण शिविर के लोग मेले से वापसी की तैयारी कर रहे थे, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई।
कुंभ क्षेत्र में सेक्टर 18 और 19 के बीच में आग लगी और मात्र 10 मिनट से भी कम समय में दर्जनों फायर ब्रिगेड गाड़िया पहुंच गई और आग कंट्रोल कर लिया गया ,शानदार व्यवस्था, मेला प्रशासन का। pic.twitter.com/9c1vrMEXU3
— बृजेश मिश्र/ Brijesh Mishra🇮🇳 (@MishraBRIJESH13) February 15, 2025
प्रशासन ने क्या कहा?
घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि सेक्टर 19 में आग लगने की घटना हुई है, लेकिन अब आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कुछ पुराने और खाली पड़े टेंट प्रभावित हुए हैं, जो पहले कल्पवासियों द्वारा इस्तेमाल किए गए थे। डीआईजी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मामले की जांच शुरू
आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि यह देखा जाएगा कि आखिर आग लगी कैसे? क्या यह शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ या फिर किसी और कारण से? मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग लगने के समय भंडारण शिविर के लोग मेले से वापसी की तैयारी कर रहे थे, इसलिए यह संभव है कि किसी लापरवाही के कारण यह घटना हुई हो। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह की लापरवाही की पुष्टि नहीं हुई है।
पहले भी लग चुकी है आग
यह पहली बार नहीं है जब महाकुंभ में आग लगने की घटना हुई है। इससे पहले भी कुंभ मेले के दौरान कई बार आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, इस बार फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई ने बड़ी तबाही को रोक दिया। प्रशासन ने कहा है कि वह मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए बोले PM मोदी–‘सुधार पथ की स्पष्ट तस्वीर पेश की’