नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक भयावह घटना हुई। प्रयागराज जाने के लिए उमड़ी भीड़ के बीच भगदड़ जैसे हालात बन गए। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए हैं। लोकनायक अस्पताल ने इसकी पुष्टि की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
क्या था पूरा मामला?
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों में सवार होने पहुंचे। प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14, 15 और 16 पर भारी भीड़ जमा हो गई। ज्यादातर लोगों के पास टिकट नहीं था, जिसके चलते लोग बिना टिकट ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे। इस दौरान भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। भीड़ के दबाव में कई लोग बेहोश हो गए और कुछ लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद प्लेटफॉर्म पर हड़कंप मच गया। लोगों ने बताया कि स्टेशन पर कोई व्यवस्था नहीं थी और अचानक से भीड़ बढ़ने के बाद हालात बेकाबू हो गए।
शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भारी भगदड़ मच गई। रात 9:55 बजे हुए इस हादसे में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की जान चली गई। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखिए भगदड़ के बाद स्टेशन का हाल।#breakingnews #mahakumbh2025 #prayagraj… pic.twitter.com/z5TeTxtdMP
— Hind First (@Hindfirstnews) February 15, 2025
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने इस घटना के बाद एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों। उन्होंने कहा कि अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं, जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं।”
Distressed by the stampede at New Delhi Railway Station. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that the injured have a speedy recovery. The authorities are assisting all those who have been affected by this stampede.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2025
15 लोगों की मौत
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में इमरजेंसी विभाग की प्रमुख रितु सक्सेना ने दी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलएनजेपी अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अभी भी एंबुलेंस का आना जाना लगा हुआ है।
#WATCH | Huge crowd of passengers witnessed at platform number 12 of New Delhi Railway Station. pic.twitter.com/wbHceJiLiD
— ANI (@ANI) February 15, 2025
रेल मंत्री ने क्या कहा?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके स्थिति पर अपडेट दिया। उन्होंने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अचानक भीड़ को हटाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।”
Railway Minister Ashwini Vaishnaw tweets, “4 special trains to evacuate this unprecedented sudden rush at NDLS. The rush has now reduced” pic.twitter.com/OLyzkNYARi
— ANI (@ANI) February 15, 2025
दिल्ली फायर सर्विस और पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि उन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक कॉल मिली, जिसमें भगदड़ जैसी स्थिति की जानकारी दी गई। इसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दिल्ली पुलिस ने भी कहा कि रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी और करीब 10 लोग घायल हैं।
उत्तर रेलवे ने क्या कहा?
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने इस घटना को भगदड़ बताने से इनकार किया। उन्होंने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं है। यह महज एक अफवाह है। उत्तर रेलवे प्रयागराज के लिए दो नियोजित विशेष ट्रेनें चला रहा था। पुलिस मौके पर है और स्थिति नियंत्रण में है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।”
Railway Police and Delhi Police have reached the station (New Delhi Railway station). The situation is under control, and the injured have been taken to the hospital: Ministry of Railway pic.twitter.com/SgmE0gmsLt
— ANI (@ANI) February 15, 2025
यात्रियों ने क्या कहा?
घटना के बाद यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर सवाल उठाए। यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर कोई व्यवस्था नहीं थी और अचानक से भीड़ बढ़ने के बाद हालात बेकाबू हो गए। कई यात्रियों ने बताया कि वे ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन भीड़ के चलते वे ऐसा नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में फिर भड़की आग, सेक्टर 18-19 के बीच दर्जनभर टेंट जलकर हुए राख