Delhi railway station stampede

लालू यादव का कुंभ पर विवादित बयान, बोले ‘कुंभ फालतू की चीज है’

आरजेडी प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “कुंभ फालतू की चीज़ है, इसका कोई मतलब नहीं है।”

वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे पर उन्होंने दुख जताते हुए कहा, “यह बहुत ही दुखद घटना है। हम मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।” लालू यादव ने इस हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया और कहा, “यह रेलवे की लापरवाही का नतीजा है। यह पूरी तरह से रेलवे की विफलता है, और रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

क्या हुआ था हादसा?

शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज लेडी हार्डिंग और LNJP अस्पताल में चल रहा है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

मरने वालों में ज्यादातर लोग बिहार और दिल्ली के

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में सबसे ज्यादा लोग बिहार और दिल्ली के हैं – बिहार के 9 और दिल्ली के 8 लोगों की जान गई है, जबकि हरियाणा से भी 1 व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल स्टेशन पर हालात काबू में हैं, और हादसे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर रेलवे का बयान आया सामने

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर रेलवे का पहला आधिकारिक बयान आया है। उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यह घटना कल प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर हुई थी।

प्लेटफार्म 14 पर पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफार्म 15 पर जम्मू जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी। इसी दौरान फुट ओवर ब्रिज से आ रहे एक यात्री का पैर फिसल गया, जिससे उनके पीछे खड़े कई यात्री गिर पड़े और भगदड़ मच गई।

रेलवे ने स्पष्ट किया कि कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई थी, न ही किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया था। अब स्टेशन पर स्थिति सामान्य है और सभी ट्रेनें अपने तय समय पर चल रही हैं। इस घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है, जो इसकी पूरी पड़ताल कर रही है।

 

यह भी पढ़े: