हाईवे पर ड्राइव करने पहले जान लें फास्टैग से जुड़ा ये नया नियम

कल से बदल जाएंगे FASTag के नियम, जुर्माने से बचना है तो फौरन जान लें ये बातें

FASTag new rule 2025: अगर आप गाड़ी से यात्रा करते हैं और टोल प्लाजा पर FASTag का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। दरअसल नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने FASTag से जुड़े नए नियम लागू करने का ऐलान किया है, जो 17 फरवरी 2025 से प्रभावी हो जाएंगे । इन नियमों का उद्देश्य टोल कलेक्शन को अधिक पारदर्शी, सुव्यवस्थित और डिजिटल रूप से सक्षम बनाना है।

क्या है FASTag की प्रक्रिया? 

FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टैग है, जिसे वाहन की विंडशील्ड पर लगाया जाता है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक पर काम करता है, जिससे टोल प्लाजा पर बिना रुके स्वचालित रूप से टोल टैक्स कट जाता है। भारत में टोल प्लाजा पर FASTag अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे नकद लेनदेन की आवश्यकता कम हो और यातायात सुचारु रूप से संचालित हो।

यह भी पढ़ें: 122 करोड़ का बैंक घोटाला! न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व GM हितेश मेहता गिरफ्तार, जानें कैसे हुआ फ्रॉड

FASTag के नए नियम और बदलाव

नए नियमों के मुताबिक, अगर किसी वाहन का FASTag ब्लैकलिस्टेड है और वह टोल पार करता है, तो उस पर दोगुना टोल शुल्क लगाया जाएगा। इससे बचने के लिए वाहन चालकों को समय पर अपने FASTag रिचार्ज करना आवश्यक होगा। NPCI द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, यदि आपके वाहन का FASTag टोल प्लाजा पर रीड से 60 मिनट पहले ही ब्लैकलिस्ट हो चुका है, तो भुगतान अस्वीकार कर दिया जाएगा। अगर टोल पर FASTag रीड के 10 मिनट बाद भी आपका fastag ब्लैकलिस्ट होता है, तो भी टोल से शुल्क नहीं कटेगा। लेकिन इस दौरान FASTag को अपडेट करने का अवसर मिलेगा।

नए नियमों का यूजर्स पर क्या असर होगा?

इसको आसान शब्दों में बताएं तो मान लीजिए अगर आपका FASTag टोल पर पहुंचने से पहले ही ब्लैकलिस्ट हो गया है तो ऐसी स्थिति में अगर आप तुरंत रिचार्ज भी कर लें तो भी टोल प्लाजा पर भुगतान नहीं होगा और आपसे दोगुना टोल वसूला जाएगा।

नए नियमों का मकसद और असर

विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव टोल प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा और टोल प्लाजा पर होने वाले विवादों को कम करेगा। एक कानूनी विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि “यह नई प्रणाली ट्रांजेक्शन फेल होने की घटनाओं को घटाएगी, टोल अनुभव को बेहतर बनाएगी और यूजर्स को अपने अकाउंट मैनेजमेंट पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करेगी।”

कैसे जांचे ब्लैकलिस्ट FASTag का स्टेटस?

अगर आप भी अपना ब्लैकलिस्ट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें।

  • Step 1- सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • Step 2- वहां पर चेक ई-चालान स्टेटस को चुनें।
  • Step 3- इसके बाद अपना वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।