IPL 2025 Schedule: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल से जुड़ी एक बड़ी सामने आ रही है। क्रिकेट फैंस को आईपीएल के मेगा ऑक्शन के बाद पूरा शेड्यूल का बेसब्री से इंतज़ार है। अब क्रिकेट फैंस के इंतज़ार की घड़ियां समाप्त होने जा रही है। अब इसके शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
कुछ ही देर में जारी होगा पूरा शेड्यूल
आईपीएल 2025 की शुरुआत अगले महीने से होने जा रही है। फिलहाल आईपीएल की तारीख की घोषणा नहीं हुई थी। लेकिन अब आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल कुछ देर के बाद आने वाला है। इसके शेड्यूल के आने की जानकारी स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से दी है। इससे पहले एक क्रिकेट न्यूज़ वेबसाइट के अनुसार आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होगा। इसमें पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होना है।
आईपीएल को लेकर फैंस में काफी उत्साह
बता दें क्रिकेट में आईपीएल की अहमियत काफी अहम मानी जाती है। आईपीएल ने आईसीसी के भी बड़े टूर्नामेंट को फीका कर दिया। हर साल आईपीएल देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। आईपीएल 2025 के शेड्यूल को लेकर स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने फैंस के साथ यह बड़ी जानकारी साझा करते अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से बड़ी जानकारी दी है। स्टार स्पोर्ट्स के ट्वीट के मुताबिक ”आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान आज शाम 5.30 मिनट पर किया जाएगा।”
इन मैदानों पर होंगे मुकाबले
इस बार आईपीएल के मैच 12 अलग-अलग स्टेडियमों में खेला जाएगा। सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के घरेलू मैदानों के अलावा, राजस्थान रॉयल्स (RR) का दूसरा होम ग्राउंड गुवाहाटी और पंजाब किंग्स (PBKS) का दूसरा होम ग्राउंड धर्मशाला होगा। कुछ ही देर में आईपीएल का पूरा कार्यक्रम क्रिकेट फैंस के सामने होगा।
ये भी पढ़ें :