UPW vs GG

गुजरात जायंट्स ने खोला जीत का खाता, एश्ले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी

UPW vs GG: विमेंस प्रीमियर लीग में तीसरे मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। WPL के तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स (UPW vs GG) की भिड़ंत हुई। इस मैच में गुजरात जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। पहले मैच में जीत के पार पहुंचकर गुजरात की टीम हार गई थी। लेकिन अब दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स का शानदार खेल प्रदर्शन देखने को मिला है। गुजरात जायंट्स की जीत में एश्ले गार्डनर की कप्तानी पारी देखने को मिली।

गुजरात जायंट्स ने खोला जीता का खाता

आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में 201 रनों के स्कोर बनाने के बाद गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे ही मैच में अपनी गलतियों से सबक लेते हुए गुजरात जायंट्स के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। कप्तान एश्ले गार्डनर ने इस मैच में 52 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। इस तरह विमेंस प्रीमियर लीग के इस सीजन में गुजरात जायंट्स ने जीत का खाता खोला।

एश्ले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी

गुजरात जायंट्स ने इस बार कप्तानी का जिम्मा एश्ले गार्डनर को सौंपा है। उन्होंने पहले दोनों मैचों में बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। एश्ले गार्डनर ने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ नाबाद 79 रन बनाए थे। लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब दूसरे मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ मुकाबले में 52 रन की पारी खेली। इस तरह वो बल्ले से इस समय बेहद शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है।

यूपी वारियर्स को मिली हार

इस मैच में यूपी वारियर्स की टीम इस सीजन में पहला मैच खेल रही थी। उनकी बल्लेबाज़ी पहले ही मैच कुछ अच्छी नहीं रही। कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों पर 39 रन बनाकर टीम को 143 रनों तक पहुंचाया। इस मैच में यूपी की धाकड़ बल्लेबाज़ ताहिला मैग्राथ तो अपना खाता भी नहीं खोल पाई। जबकि एक और धुरंधर बल्लेबाज़ ग्रेस हेरिस सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

ये भी पढ़ें :