सैम पित्रोदा के चीन प्रेम वाले बयान पर मचा सियासी बवाल!

‘चीन को दुश्मन मानना ठीक नहीं’: जानें क्या बोल गए राहुल गांधी के सियासी ‘गुरू’ सैम पित्रोदा

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने भारत-चीन संबंधों पर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत को अब चीन को दुश्मन के रूप में देखने की मानसिकता बदल देनी चाहिए। उनका मानना है कि चीन से खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है और भारत को अपने पड़ोसी देश को पहचानकर उसका सम्मान करना चाहिए।

भारत को अपनी सोच बदलने की जरूरत: सैम पित्रोदा 

IANS को दिए एक इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने कहा कि भारत का दृष्टिकोण हमेशा से टकराव वाला रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच दुश्मनी बढ़ती है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि चीन से कोई बड़ा खतरा है। यह धारणा अक्सर अमेरिका के प्रभाव में बनाई जाती है, क्योंकि उसे हमेशा एक दुश्मन की जरूरत होती है।” पित्रोदा ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि सभी देश एक साथ आएं, आपसी संवाद बढ़ाएं और सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि हमें ‘कमांड और कंट्रोल’ की मानसिकता से बाहर निकलकर नए नजरिए से सोचना होगा।

अमेरिका-भारत की हालिया वार्ता के बीच सामने आया ये बयान

सैम पित्रोदा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर चर्चा हुई थी। बता दें कि 13 फरवरी को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने भारत और चीन के बीच तनाव को शांत करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी। हालांकि, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ किसी भी मुद्दे को द्विपक्षीय स्तर पर ही हल करेगा।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों पर बवाल, BJP नेता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

कांग्रेस की चीन से दोस्ती पुरानी: BJP का पलटवार

सैम पित्रोदा के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ा पलटवार किया है। बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, “सैम पित्रोदा राहुल गांधी के सियासी गुरू हैं। राहुल गांधी खुद सदन में कह चुके हैं कि हमें चीन से सीखना चाहिए। कांग्रेस और चीन की दोस्ती पुरानी है। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस की राजीव गांधी फाउंडेशन चीन से पैसा ले चुकी है।2008 में राहुल गांधी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समझौता किया था।”

वहीं सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सैम पित्रोदा ने खुले तौर पर चीन के साथ कांग्रेस पार्टी के समझौते का खुलासा किया है। आगे उन्होंने बताया गंभीर बात यह है कि सैम पित्रोदा ने जिस तरह की बात की है, वह बहुत गहरा झटका है।

 

चीन मुद्दे पर विवादों से पुराना नाता है सैम का

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सैम पित्रोदा के बयान से विवाद खड़ा हुआ हो। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने ‘विरासत टैक्स’ और पूर्वोत्तर भारत में नस्लीय भेदभाव को लेकर विवादित बयान दिए थे, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी आलोचना की थी। उस समय हुए बवाल के कारण उन्होंने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।