Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाज़ार में पिछले आठ दिन से निवेशकों में भारी मायूसी छाई हुई थी। पिछले आठ दिन से लगातार शेयर बाजार (Stock Market Updates) में गिरावट का दौर सोमवार को थम गया। सोमवार को एक समय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही थी। लेकिन शाम होते-होते मार्केट ने काफी रिकवरी की और सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। बता दें आठ कारोबारी सेशन से जारी गिरावट का सिलसिला सोमवार थम गया।
सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर हुए बंद
बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 300 अंक की गिरावट के साथ खुला था। मार्केट ओपन होने के कुछ ही देर में 600 से ज्यादा अंक तक फिसल गया था। लेकिन इसके बाद मार्केट में अचानक रिकवरी होने लगी।57.65 अंक की तेज़ी के साथ 75,996.86 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी गिरावट के साथ 22,809 अंक पर खुला था। लेकिन फिर शाम को 30.25 अंक की बढ़ोतरी के साथ 22,959 पर बंद हुआ।
बड़े शेयर का कुछ ऐसा रहा हाल
30 कंपनियों वाले सेंसेक्स में सोमवार को बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, जैसे शेयर बढ़ोतरी के साथ बंद हुए। जबकि दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
शुक्रवार को हुई शेयर बाजार में गिरावट
बता दें पिछले कुछ समय से भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैं। अगर बात करें पिछले कारोबारी सेशन की तो शुक्रवार को बाजार में गिरावट को दर्ज की गई थी। सेंसेक्स शुक्रवार को 199.7 अंक गिरकर 75,939 के पर बंद हुआ। कुछ ऐसा ही हाल निफ़्टी का देखने को मिला था। मार्केट के जानकरों के मुताबिक लगातार 9 दिनों तक लाल निशान में निफ्टी की क्लोजिंग इस बात का संकेत हैं कि मार्केट में जरूरत से ज्यादा बिकवाली हुई है।
यह भी पढ़े:
45 दिन में 11 हजार रूपये से ज्यादा महंगा हुआ सोना, 89 हज़ार के पार पहुंची गोल्ड रेट