Ranveer Allahbadia controversy: सुप्रीम कोर्ट ने यू-ट्यूबर Ranveer Allahbadia की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तारी से राहत दे दी है। लेकिन कोर्ट ने उनके विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने Ranveer Allahbadia को जांच में शामिल होने का आदेश देते हुए कहा कि संबंधित एपिसोड पर अब कोई और FIR दर्ज नहीं की जाएगी।
View this post on Instagram
अश्लील टिप्पणी को लेकर लगाई फटकार
SC के न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत ने Ranveer Allahbadia के खिलाफ कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने “गंदे शब्द” बोलकर समाज को लाइटली लेते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। कोर्ट ने यह भी सवाल किया कि इस प्रकार के बयान समाज में स्वीकार्य क्यों माने जाते हैं। कोर्ट का मानना था कि ऐसे शब्दों से न केवल रणवीर के माता-पिता, बल्कि पूरे समाज को शर्मिंदा किया गया है।
Ranveer Allahbadia के वकील की दलील
रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि उनके मुवक्किल की जान को खतरा है क्योंकि कई राज्यों में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं। हालांकि, जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि यदि रणवीर को किसी प्रकार की धमकी मिल रही है, तो यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सुरक्षा प्रदान करे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों एफआईआर अलग-अलग आरोपों से संबंधित हैं और इसलिए इन्हें एक साथ क्लब नहीं किया जा सकता।
जांच में करें सहयोग : सुप्रीम कोर्ट
कोर्ट ने Ranveer Allahbadia को आदेश दिया कि वह जांच में सहयोग करें और सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बिना देश छोड़ने की अनुमति नहीं है। यदि रणवीर को कोई खतरा महसूस होता है, तो वह राज्य पुलिस से सुरक्षा की मांग कर सकते हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि अन्य राज्य में भी FIR दर्ज होने के बावजूद, जांच प्रक्रिया समान रूप से जारी रहेगी।
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल कॉमेडियन समय रैना द्वारा संचालित “इंडियाज गॉट लेटेंट” शो में Ranveer Allahbadia और समय रैना द्वारा पेरेंट्स सेक्स के विषय में की गई अपमानजनक टिप्पणियों के बाद यह विवाद खड़ा हुआ है। इन बयानों पर काफ़ी सार्वजनिक आलोचना हुई थी और कई राज्यों में उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराई गई थीं। इस पर रणवीर ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने इन FIR को एक साथ क्लब करने की मांग की। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले में सुनवाई करते हुए उन्हें राहत जरूर दी, लेकिन उनके कंटेंट को लेकर फटकार भी लगाई।
संबंधित खबर: Ranveer Allahbadia: रणवीर अल्लाहबादिया विवाद में सिदांत चतुर्वेदी समेत इन सितारों पर भी गिरी गाज