ICC Champions Trophy 2025

पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच होगा उद्घाटन मैच, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी

ICC Champions Trophy 2025: कुछ ही घंटों के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी का रोमांच शुरू हो जाएगा। चैम्पियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड की भिड़ंत होगी। इस मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा हैं। क्योंकि हाल ही में हुई ट्राई सीरीज में कीवी टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में लगातार दो मैचों में हराकर खिताब अपने नाम किया हैं। लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) में पाकिस्तान अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी। ऐसे में कीवी टीम के लिए जीत इतनी आसान नहीं रहने वाली हैं।

हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा आयोजन

आईसीसी ने काफी सालों बाद पाकिस्तान को इतने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी हैं। सुरक्षा कारणों के चलते काफी साल तक पाकिस्तान में क्रिकेट मैच ही नहीं खेले गए थे। लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति में काफी सुधार हो रहा हैं। लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईसीसी के सामने हाइब्रिड मॉडल की मांग रखी थी, जिस पर आईसीसी ने अपनी मुहर लगा दी। चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। जबकि भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे।

लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच बुधवार 19 फरवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा जियोहॉटस्टार पर मुकाबलों की लाइव स्ट्रीम की जाएगी।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमें

पाकिस्तान: मोहम्‍मद रिजवान (कप्‍तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सउद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आघा, उस्‍मान खान, अबरार अहमद, हैरिस रउफ, मोहम्‍मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।

न्यूज़ीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्‍तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्‍यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, विल ओ रुड़की, ग्‍लेन फिलिप्‍स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग और जैकब डफी।

ये भी पढ़ें :

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला