UP Vidhansabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (SP) पर जमकर निशाना साधा है।उन्होंने समाजवादी पार्टी पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाया है। योगी ने विधानसभा में कहा कि एक तरफ वे अपने बच्चों को महंगे अंग्रेजी पब्लिक स्कूलों में भेजते हैं, वहीं दूसरी तरफ गरीब बच्चों को संसाधनविहीन सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए मजबूर करते हैं। CM योगी ने कहा कि SP केवल दिखावे की राजनीति करती है। वे हर अच्छे काम का विरोध करते हैं, लेकिन उनकी सरकार उत्तर प्रदेश की सभी बोलियों—भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी—को सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
भाषा के मुद्दे पर सपा को घेरा
मुख्यमंत्री ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “यह क्या बात हुई कि कोई भोजपुरी या अवधी न बोले और उर्दू की वकालत करे? यह बहुत अजीब स्थिति है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि यूपी सरकार इन सभी बोलियों के लिए अलग-अलग अकादमियां बना रही है ताकि हिंदी की इन उपभाषाओं को संरक्षित और सम्मानित किया जा सके। योगी ने यह भी कहा कि विधानसभा केवल साहित्यिक हिंदी या व्याकरण के जानकारों के लिए नहीं है, बल्कि यहां हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार मिलना चाहिए, चाहे वह भोजपुरी, अवधी, ब्रज या बुंदेलखंडी में ही क्यों न हो।
‘कठमुल्ला-मौलवी बनाना चाहते हैं’: CM योगी
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने जब सदन की कार्यवाही में अंग्रेजी को शामिल करने पर आपत्ति जताई, तो CM योगी ने इस पलटवार करते हुए उर्दू शिक्षा पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में पढ़ाएंगे और दूसरों के बच्चों से कहेंगे कि उर्दू पढ़ो। इन्हें कठमुल्ला और मौलवी बनाना चाहते हैं, लेकिन यह अब नहीं चलेगा।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार सभी को समान शिक्षा और अवसर देने में विश्वास रखती है और किसी भी भाषा या वर्ग के साथ भेदभाव नहीं करती।
यह भी पढ़ें : रोक के बाद भी बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट नाराज, UP सरकार को भेजा नोटिस
उत्तर प्रदेश की सभी बोलियों को मिलेगा बराबर सम्मान
CM योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विविध बोलियों को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इन भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए कई अकादमियों की स्थापना की है, ताकि इनका गौरव बना रहे। उन्होंने कहा, “आज दुनिया में भारत के प्रवासी जो मॉरीशस और फिजी जैसे देशों में रह रहे हैं, वे अवधी भाषी हैं। हमारी सरकार इन भाषाओं को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही है।”