दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण के साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी पोस्ट और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन पोस्ट में उनके द्वारा विरोधी दलों के नेताओं पर की गई टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट साझा किए जा रहे हैं। वहीं कुछ वीडियो उनकी आक्रामक राजनीति की झलक दिखा रहे हैं। इसको लेकर एंटी विरोधी दल रेखा गुप्ता को बीजेपी के लिए एक नई परेशानी बता रहे हैं जबकि बीजेपी समर्थक इसे उनके तेज-तर्रार स्वभाव करार देते हुए तारीफ़ कर रहे हैं।
पुराने ट्वीट्स पर मच रहा बबाल
बता दें कि रेखा गुप्ता ने दिल्ली की राजनीति में अपनी सक्रियता के दौरान कई तीखे बयान दिए थे। जो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। इन ट्वीट्स में उन्होंने कई जगह अपशब्दों का प्रयोग किया था। जिन्हें बाद में विरोध के चलते हटा दिया गया था। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स के पास उनके स्क्रीनशॉट पहले से मौजूद थे, जिन्हें अब बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है।
रेखा गुप्ता के साल 2016 और 2019 में किए कुछ एक्स पोस्ट अब जमकर वायरल हो रहे हैं। इन पोस्ट्स में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए व्यक्तिगत हमले किए थे। बता दे कि 14 मार्च 2019 को मनोज तिवारी के एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए रेखा गुप्ता ने लिखा था कि “दिल्ली तेरे बाप की नहीं है जो तू यहां मुख्यमंत्री बन कर बकवास कर रहा है।”
नगर निगम में तोड़फोड़ वाला वीडियो सर्वाधिक वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रेखा गुप्ता दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के दौरान पोडियम और माइक तोड़ती नजर आ रही हैं। बता दें कि यह वीडियो 2023 का बताया जा रहा है, जब एमसीडी में मतदान को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तनाव चरम पर था। बीजेपी ने उस समय आरोप लगाया था कि आप पार्षद गुप्त मतदान की तस्वीरें खींच रहे थे, जिससे माहौल बिगड़ गया था। आम आदमी पार्टी ने यह वीडियो पहले भी शेयर किया था लेकिन अब मुख्यमंत्री बनने के बाद इसे दोबारा प्रसारित किया जा रहा है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का वीडियो है बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
बीजेपी ने रेखा गुप्ता को इसी का इनाम दिया है क्योंकि की भाजपा में सबसे ज्यादा झगड़ा गाली गलौज करेगा भाजपा उसे अर्श फर्श तक पहुंचा देती है🔥#RekhaGupta #रेखा_गुप्ता pic.twitter.com/nOLeBXwrgX
— Dr. Shraddha (@Drsharddha) February 20, 2025
एंटी बीजेपी दल हुआ सोशल मीडिया पर एक्टिव
रेखा गुप्ता के CM बनने के बाद उनके पुराने बयानों और वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। विरोधी दलों के नेता सवाल उठा रहे हैं कि BJP ने दिल्ली को कैसा मुख्यमंत्री दे दिया है। वहीं, उनके समर्थक इसे उनकी मुखरता और राजनीतिक जुझारूपन के रूप में देख रहे हैं।