Mohammad Shami ODI Wickets: चैम्पियंस ट्रॉफी में गुरूवार यानी भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 228 रन बनाए। एक समय बांग्लादेश (Mohammad Shami ODI Wickets) का स्कोर 35 रनों पर ही पांच विकेट हो गया था। इस मैच में मो. शमी ने कहर बरपाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
मिशेल स्टार्क को छोड़ा पीछे
बता दें बांग्लादेश के खिलाफ शमी ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए दमदार वापसी की। इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के एक रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम किया। बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में पहले तीन विकेट लेने के साथ ही शमी वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने 5126 गेंदों में अपने 200 वनडे विकेट पूरे किए हैं। जबकि स्टार्क ने ऐसा 5240 गेंदों में किया था।
बांग्लादेश के खिलाफ बरपाया कहर
चोट के पूरी तरह उभरकर शमी ने टीम इंडिया में दमदार वापसी की। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी शमी ने अच्छी गेंदबाज़ी की थी। लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी में तो पहले ही मैच में वो विपक्षी बल्लेबाज़ों कहर बनकर टूट पड़े। मोहम्मद शमी ने अपने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट 104 मैचों में हासिल किए हैं। इस मैच में शमी ने 53 रन देकर पांच सफलता हासिल की।
तौहीद ह्रदोय ने जमाया शतक
भारत के खिलाफ इस मैच में बांग्लादेश ने जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने एक समय 35 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जाकिर और ह्रदोय ने शानदार साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभाला। ह्रदोय 118 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
ये भी पढ़ें :
न्यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला