Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जीता पहला मुकाबला, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी में जीत के साथ आगाज किया है। दुबई के मैदान पर खेले गए मैच में टीम इंडिया ने शानदार (Champions Trophy 2025) प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 229 रनों का टारगेट रखा था। जिसको टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए इस मैच में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमाया।

भारत ने जीता पहला मुकाबला

भारत और बांग्लादेश के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 228 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने शुरुआत में कुछ विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद एक छोर पर शुभमन गिल डटे रहे। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत के पार पहुंचाया।

शुभमन गिल की शानदार फॉर्म जारी

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में ग़दर मचाने वाले शुभमन गिल की शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतक के साथ आगाज किया है। गिल ने इस मैच में टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 125 गेंदों पर शतक जमाया है। यह गिल के करियर का आठवां शतक हो गया। जबकि लगातार दूसरे वनडे में उन्होंने शतक जड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल की।

रोहित-कोहली नहीं खेल पाए बड़ी पारी

इस मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 41 रनों की पारी खेली। जबकि विराट कोहली भी 22 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों ही स्टार बल्लेबाज़ इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में 11,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बनकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी इस मैच में फैंस को निराश किया।

ये भी पढ़ें :

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला