दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लंबे समय से फरार चल रही लेडी डॉन जोया खान को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान को 225 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जोया पर आरोप है कि वह अपने पति के आपराधिक साम्राज्य को चला रही थी और ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का भी हिस्सा थी। पुलिस की जांच में यह खुलासा भी हुआ कि जोया गैंगस्टर हाशिम बाबा के हर अवैध धंधे को संभाल रही थी। 80 के दशक में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर जिस तरह उसके आपराधिक नेटवर्क को चलाती थी, उसी तरह जोया भी हाशिम बाबा के गिरोह को नियंत्रित कर रही थी।
गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी बेगम है जोया खान
बता दें कि जोया खान दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है। हाशिम बाबा इस समय तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन जोया गैंग की गतिविधियों को अंजाम देती रही। पुलिस को लंबे समय से शक था कि वह नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त है, लेकिन उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिल पा रहा था। जोया की पहली शादी 2014 में हुई थी, लेकिन तलाक के बाद वह हाशिम बाबा के संपर्क में आई। दोनों पहले से पड़ोसी थे और धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ीं। 2017 में जोया और हाशिम बाबा ने शादी कर ली थी। वहीं जब हाशिम जेल गया, तो उसका सारा साम्राज्य जोया ने संभाल रखा था।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि जोया नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल है। बुधवार को उसे एक अज्ञात व्यक्ति को ड्रग्स सप्लाई करते वक्त रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उसे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके से अरेस्ट किया गया। उसके पास से 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
लेडी डॉन के लॉरेंस बिश्नोई से भी जुड़े तार
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जोया के पति हाशिम बाबा के संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से थे। बिश्नोई वही अपराधी है, जो सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के लिए कुख्यात है।
परिवार पर भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक़ जोया के परिवार का भी अपराध की दुनिया से गहरा लगाव रहा है। उसकी मां 2024 में सेक्स रैकेट संचालित करने के आरोप में जेल जा चुकी है। वहीं उसके पिता ड्रग्स सप्लायर रहे हैं।जोया खुद हाशिम बाबा गैंग की लीडर बन गई थी।
दिल्ली में और कौन-कौन से गैंग सक्रिय?
दिल्ली में हाशिम बाबा गैंग के अलावा छेनू गैंग और नासिर पहलवान गैंग लंबे समय से ड्रग्स, हत्या, और जबरन वसूली में लिप्त हैं। 2007 से इन गैंग्स के बीच खूनी संघर्ष चल रहा है। इस अवैध धंधे से कमाए गए करोड़ों रुपये पहले हाशिम बाबा के पास और फिर जोया तक पहुंचते थे।
यह भी पढ़ें:
संभल हिंसा में दुबई कनेक्शन! शारिक साठा का खतरनाक प्लान, वकील की हत्या से दंगा भड़काने की थी साजिश!
शर्मनाक! महाकुंभ में महिलाओं के स्नान के वीडियो वायरल, 15 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR दर्ज