Dubai Pitch Report: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच में टीम इंडिया का का पलड़ा काफी मजबूत नज़र आ रहा है। लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। ऐसे में दुबई (Dubai Pitch Report) के मैदान पर होने वाले इस मैच में क्रिकेट फैंस को जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है।
क्या कहती है दुबई की पिच रिपोर्ट…
इंडिया और पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच का क्रिकेट फैंस को काफी इंतज़ार रहा है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा। दुबई स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है..? ये सवाल क्रिकेट फैंस के जेहन में चल रहा है। तो आपको बता दें कि पिच रिपोर्ट के मुताबिक दुबई की पिच की गिनती धीमी पिचों में होती है। हालांकि यहां शुरूआती ओवर्स में तेज़ गेंदबाज़ धमाल मचा सकते हैं, जबकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा तो स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलेगा।
कैसे रहेगा मौसम का हाल…
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस दुबई के मौसम की अपडेट भी ले रहे हैं। ऐसे में हम आपको दुबई के मौसम रिपोर्ट के मुताबिक बताते हैं कि आज वहां का मौसम कैसा रहेगा। भारत और पाकिस्तान का मैच आज 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच के दौरान बारिश की जरा भी संभावना नहीं है। हालांकि मैदान पर हल्के बदल छाए रहने की संभावना हैं। लेकिन क्रिकेट फैंस पूरे मैच का आनंद उठा पाएंगे।
दोनों टीमों का स्क्वॉड:
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर
पाकिस्तान – मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान
ये भी पढ़ें :
न्यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला