चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, विराट कोहली ने जड़ा दमदार शतक

IND vs PAK Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला गया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने 241 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने सर्वाधिक 100 रन बनाए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 56 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं।

This Live Blog has Ended

विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक

February 23, 2025 9:49 pm

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान के 242 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने आसानी हासिल किया। भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली ने दमदार शतक जड़ा। यह उनके करियर का 51वां वनडे शतक हो गया।

श्रेयस अय्यर के बाद हार्दिक भी पवेलियन लौटे, भारत को जीत के लिए 17 रन की जरूरत

February 23, 2025 9:40 pm

भारत को 223 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने हार्दिक पांड्या को विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच कराया। वह आठ रन बना सके। भारत को 60 गेंद में 19 रन की जरूरत है। विराट कोहली को शतक बनाने के लिए 14 रन की जरूरत है। उनके साथ अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।

श्रेयस अय्यर ने भी जड़ा अर्धशतक

February 23, 2025 9:21 pm

विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ा हैं। 37 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 1201 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली 81 रन और श्रेयस अय्यर 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए 78 गेंद पर 41 रन की जरूरत है।

कोहली ने जड़ी फिफ्टी, भारत को 107 रन की जरूरत

February 23, 2025 8:43 pm

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने इस मैच में 62 गेंद पर वनडे करियर का 74वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस मैच में भारत को मजबूती देते हुए पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया हैं। इस मैच में वो अपनी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।

कोहली फिफ्टी के पास, भारत को 116 रन की जरूरत

February 23, 2025 8:37 pm

25 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 126 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली 46 रन और श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को अब 116 रन की जरूरत है। इससे पहले शुभमन गिल 46 रन बनाकर अबरार अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए थे।

भारत को लगा दूसरा झटका, शुभमन गिल 46 रन बनाकर आउट

February 23, 2025 8:12 pm

विराट कोहली और शुभमन गिल कर रहे थे। दोनों बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे अच्छे से रन बनाए। लेकिन टीम इंडिया को दूसरे विकेट का नुकसान पर 100 रन पर हुआ हैं। शुभमन गिल 46 रन बनकर पवेलियन लौटे, उनका विकेट अबरार अहमद ने चटकाया।

शुभमन गिल- विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी, भारत का स्कोर 100 रनों के नजदीक

February 23, 2025 7:57 pm

15 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट गंवाकर 89 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल 42 रन और विराट कोहली 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं। हारिस रऊफ के इस ओवर में खुशदिल शाह ने शुभमन गिल का कैच छोड़ दिया। भारत को एकमात्र झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है। उन्हें शाहीन अफरीदी ने क्लीन बोल्ड किया। रोहित 15 गेंद में 20 रन बना सके।

शुभमन गिल कर रहे अच्छी बैटिंग

February 23, 2025 7:41 pm

मैच में शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक 34 गेंदों में 35 रन बना लिए हैं। वह पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 64 रनों के पार पहुंच गया है। टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल 35 रन और विराट कोहली 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

भारत को पहला झटका, शाहीन अफरीदी ने किया रोहित शर्मा को बोल्ड

February 23, 2025 7:17 pm

भारत को पांचवें ओवर में 31 के स्कोर पर पहला झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने एक बार फिर फुलर लेंथ गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया। यह वही गेंद थी, जिस पर रोहित 2021 टी20 विश्व कप में शाहीन की गेंद पर आउट हुए थे। फिलहाल शुभमन गिल और विराट कोहली क्रीज पर हैं।

पाकिस्तान की टीम 241 रनों पर सिमटी, कुलदीप यादव ने चटकाए तीन विकेट

February 23, 2025 6:26 pm

भारत के खिलाफ पाकिस्तानी टीम 241 रनों पर सिमट गई है। पाकिस्तानी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम के लिए सबसे ज्यादा सऊद शकील ने 62 रन बनाए। रिजवान ने 46 रनों का योगदान दिया। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा, नसीम शाह 14 रन बनाकर लौटे पवेलियन

February 23, 2025 6:08 pm

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को 222 रन के स्कोर पर आठवां झटका दिया है। कुलदीप की गेंद पर नसीम शाह ने शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन कोहली ने कैच लपका और उन्हें पवेलियन भेजा। नसीम 16 गेंदों पर एक चौके की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने 47 ओवर की समाप्ति के बाद आठ विकेट पर 222 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर हारिस रऊफ और खुशदिल शाह मौजूद हैं।

कुलदीप यादव ने चटकाए लगातार दो विकेट, बैकफुट पर पाकिस्तान की टीम

February 23, 2025 5:51 pm

पाकिस्तानी टीम ने अभी तक 43 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं। क्रीज पर खुशदिल शाह 20 रन बनाकर मौजूद हैं। जबकि नसीम शाह अभी क्रीज पर पहुंचे हैं। कुलदीप यादव ने इस ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट लेकर तहलका मचा दिया।

जडेजा ने दिलाई बड़ी सफलता, पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन

February 23, 2025 5:24 pm

भारतीय गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त वापसी करते हुए तीन बड़ी सफलता हासिल की। अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या के बाद रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने तैयब ताहिर को रनों पर बोल्ड कर दिया। इस तरह पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी हैं।

रिजवान के बाद सऊद शकील भी हुए आउट, पाकिस्तान को लगा चौथा झटका

February 23, 2025 5:20 pm

अक्षर पटेल ने मोहम्मद रिजवान को फिरकी से चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड किया। रिजवान ने मैच में 46 रन बनाए। इसके कुछ ही देर बाद उनके साथ सोद शकील भी चलते बने। शकील को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। पाकिस्तान की टीम ने अपने चार प्रमुख विकेट गण दिए हैं। फिलहाल क्रीज पर सलमान अली आगा और तैयब ताहिर खेल रहे हैं।

अक्षर पटेल ने दिलाई सफलता, रिज़वान को किया क्लीन बोल्ड

February 23, 2025 5:09 pm

भारतीय टीम को आखिरकार तीसरी सफलता मिल गई। पिछले काफी देर से क्रीज पर डटकर खेल रहे मो. रिज़वान का विकेट आखिरकार गिर गया। रिज़वान को अक्षर पटेल ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन भेजा। रिज़वान ने 46 रनों की पारी खेली।

रिज़वान और शकील की शानदार बल्लेबाज़ी, पाकिस्तान का स्कोर 125 रनों के पार

February 23, 2025 4:47 pm

पाकिस्तान की टीम शुरूआती झटकों के बाद अब संभलती नज़र आ रही हैं। 30 ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मोहम्मद रिजवान 39 रन और सऊद शकील 44 रन बनाकर मौजूद हैं। हार्दिक पांड्या मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक 6 ओवर फेंके और सिर्फ 18 रन दिए।

रिज़वान और शकील क्रीज पर मौजूद, पाकिस्तान का स्कोर 100 रनों के पार

February 23, 2025 4:32 pm

पाकिस्तान की टीम को लगातार दो बड़े झटके लगने के कारण रन गति काफी धीमी हो गई हैं। 26 ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मोहम्मद रिजवान 24 रन और सऊद शकील 37 रन बनाकर मौजूद हैं। हार्दिक पांड्या मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक 6 ओवर फेंके और सिर्फ 18 रन दिए।

रिज़वान और शकील क्रीज पर मौजूद

February 23, 2025 4:04 pm

पाकिस्तान की टीम को लगातार दो बड़े झटके लगने के कारण रन गति काफी धीमी हो गई हैं। 18 ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मोहम्मद रिजवान 9 रन और सऊद शकील 15 रन बनाकर मौजूद हैं। हार्दिक पांड्या मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक 6 ओवर फेंके और सिर्फ 18 रन दिए।

कप्तान रिज़वान पर टिकी पाकिस्तान की उम्मीद

February 23, 2025 3:47 pm

भारत के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान को 10 ओवर में दो बड़े झटके लगे हैं। बाबर आज़म के बाद इमाम उल हक़ भी पवेलियन लौट गए हैं। अक्षर पटेल के डायरेक्ट हिट पर इमाम उल हक को रन आउट किया। इमाम 26 गेंद में 10 रन बना सके। फिलहाल पाकिस्तान का स्कोर 14 ओवर के खेल समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 61 रन हो गया हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान मो. रिज़वान डटे हुए। भारतीय गेंदबाज़ों ने पूरी तरह शिकंजा कसा हुआ हैं।

दो ओवर में पाकिस्तान को लगे दो बड़े झटके

February 23, 2025 3:26 pm

इस मैच में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत की। पहले आठ ओवर तक बिना विकेट गंवाए पाकिस्तान बल्लेबाज़ क्रीज पर डटे रहे, लेकिन दो ही ओवर में सारा खेल पलट गया। पहले बाबर आज़म पवेलियन लौटे और उसके बाद इमाम उल हक़ रन आउट हो गए। इस तरह पहले 10 ओवर में भारत ने दमदार वापसी की।

पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, इमाम उल हक़ हुए रन आउट

February 23, 2025 3:18 pm

पाकिस्तान को 10 ओवर में दो बड़े झटके लगे हैं। बाबर आज़म के बाद इमाम उल हक़ भी पवेलियन लौट गए हैं। अक्षर पटेल के डायरेक्ट हिट पर इमाम उल हक को रन आउट किया। इमाम 26 गेंद में 10 रन बना सके।

भारत को मिला पहला विकेट, बाबर आज़म लौटे पवेलियन

February 23, 2025 3:18 pm

हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को पवेलियन भेज दिया है। हार्दिक की गेंद पर केएल राहुल ने अच्छा कैच पकड़ा है। बाबर मैच में सिर्फ 23 रन बना पाए हैं।

मोहम्मद शमी मैदान से बाहर, वॉशिंगटन सुंदर आए फील्डिंग करने

February 23, 2025 3:17 pm

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक चोट के चलते मैदान से बाहर हो गए हैं। उनके पांव में कुछ समस्या नजर आ रही है और ऐसा लग रहा है कि उनकी पुरानी चोट फिर से उभर आई हो। ये भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि शमी टीम के अहम गेंदबाज हैं। इसी बीच, वॉशिंगटन सुंदर को फील्डिंग के लिए मैदान में भेजा गया है। अब देखना होगा कि शमी की चोट कितनी गंभीर है और क्या वह आगे मैच में फिर से गेंदबाजी कर पाएंगे।

फखर जमां की जगह इमाम उल हक की वापसी

February 23, 2025 2:18 pm

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग इलेवन में इमाम उल हक की वापसी हुई है। चोटिल होने की वजह से फखर जमां बाहर हो गए और उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में इमान की एंट्री हुई।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

February 23, 2025 2:15 pm

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी। पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।