IND vs PAK Match

पाकिस्तान से टॉस हारते ही भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs PAK Match: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मोस्ट अवेटेड मुकाबला खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसी के साथ भारतीय टीम के नाम एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

भारत ने लगातार 12वें वनडे मैच में टॉस गंवाया

भारतीय टीम ने इस मैच में लगातार 12वें वनडे में टॉस गंवा दिया है। जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे लंबा टॉस हारने का सिलसिला बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के नाम था, जिसने 2011 से 2013 के बीच लगातार 11 वनडे मैचों में टॉस गंवाए थे। इसके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी खराब होता जा रहा है। उन्होंने लगातार 9वें वनडे मैच में टॉस गंवाया है। भारतीय टीम ने आखिरी बार नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता था। इसके बाद से टीम इंडिया की किस्मत टॉस के मामले में लगातार खराब रही है।

केएल राहुल भी नहीं बदल सके थे टीम इंडिया की किस्मत

2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत ने जब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी, तब केएल राहुल ने कप्तानी की थी। लेकिन उनके नेतृत्व में भी टीम इंडिया एक भी टॉस नहीं जीत पाई। इसका मतलब यह है कि कप्तान कोई भी हो, टॉस की किस्मत भारतीय टीम का साथ नहीं दे रही। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी यह सिलसिला जारी रहा। रोहित शर्मा पहले ही टूर्नामेंट में दो टॉस हार चुके हैं। इस बार भी टॉस पाकिस्तान के पक्ष में गया और मोहम्मद रिजवान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

रोहित शर्मा बोले -‘कोई बात नहीं, हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे’

टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कह दिया कि हम यही फैसला चाहते थे। भारत की प्लानिंग के हिसाब से टॉस का फैसला हमारे पक्ष में है।

IND vs PAK Match

हालांकि, इस बयान के बावजूद यह साफ दिख रहा था कि लगातार टॉस हारने का सिलसिला टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन गया है।

पाकिस्तान ने किया टीम में बदलाव

आज के मैच में भारत बिना बदलाव के उतरा है जबकि पाकिस्तान की टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया। चोटिल फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक को टीम में शामिल किया गया। वहीं, भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी है। वहीं मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद कहा कि “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। पिच पर घास नहीं है और यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी दिख रही है। हम 280 से 300 रन का लक्ष्य रखने की कोशिश करेंगे।”

भारत के पास बदला चुकता करने का मौका

भारत और पाकिस्तान की टीमें 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने हैं। पिछली बार 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था। अब भारतीय टीम के पास इस हार का बदला लेने और स्कोर बराबर करने का सुनहरा मौका है। अब सवाल यह है कि क्या भारत इस टॉस हारने की बदकिस्मती के बावजूद पाकिस्तान को शिकस्त देकर इतिहास रचेगा, या फिर पाकिस्तान अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए भारत के खिलाफ जीत दर्ज करेगा?

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK Match Memes: सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, फैंस में जबरदस्त उत्साह

IND vs PAK Live Score: अक्षर पटेल ने दिलाई सफलता, रिज़वान को किया क्लीन बोल्ड