रविवार रात (23 फरवरी) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 8:47 बजे धरती हिलने से लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था।
कुपवाड़ा में इससे पहले भी कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। इस बार भी अचानक कंपन महसूस होते ही लोग डर गए, हालांकि अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है।
रविवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 दर्ज की गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। राहत की बात यह है कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
इससे पहले भूकंप से कांपा था दिल्ली-एनसीआर
पिछले एक हफ्ते में यह तीसरी बार है जब देश में भूकंप आया है। हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में तेज़ भूकंप महसूस किया गया, जिसका केंद्र दिल्ली था। यह भूकंप सुबह करीब 5:36 बजे आया, जब ज्यादातर लोग सो रहे थे। अचानक धरती हिलने लगी, जिससे लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई।
किसी तरह के जानमाल की नुक्सान की खबर नहीं
दिल्ली के धौला कुआं में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसका असर गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम तक देखने को मिला। भूकंप का केंद्र दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में था और इसकी गहराई महज 5 किलोमीटर थी। झटके इतने तेज थे कि कुछ देर तक धरती हिलती रही। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई।