जबलपुर जिले में रविवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों ने भीषण त्रासदी मचा दी। इन हादसों में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी श्रद्धालु प्रयागराज में महाकुंभ के स्नान के बाद अपने घर लौट रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही जबलपुर प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पहला हादसा: जबलपुर-कटनी हाईवे पर टक्कर
पहला हादसा जबलपुर-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-30) पर खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा गांव के पास हुआ। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में चली गई और सामने से आ रही एक बस से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत सीहोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों में विरुपाक्षी गुमटी, बासवराज कुराती, बालचंद्र, राजू, इरणां और सुनील बालचंद्र शामिल हैं। ये सभी कर्नाटक के बेलगावी जिले के गोकक कस्बे के रहने वाले थे।
दूसरा हादसा: अंधमुख बाईपास पर कार-ट्रक टक्कर
दूसरा हादसा अंधमुख बाईपास के पास हुआ। यहां सुल्तानपुर से महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रही एक कार (MP 04 ED 9540) सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक सहित दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में बैठी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मृतकों की पहचान अश्वनी चौधरी और सौरभ सेन के रूप में हुई है, जबकि घायल महिला वर्षा पटेल को जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।