Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में करीब 30 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। लंबे समय तक सुरक्षा कारणों और आतंकी हमलों के खतरे की वजह से वहां अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हो पाए थे। अब जब पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली है, तो एक बार फिर आतंकी हमले का डर बना हुआ है।
खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट – खुरासान प्रांत (ISKP) इस टूर्नामेंट को निशाना बना सकता है। खासकर विदेशी दर्शकों को अगवा कर फिरौती मांगी जा सकती है। भारतीय एजेंसियों ने भी पाकिस्तान को इस खतरे को लेकर सतर्क किया है।
क्या है इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत का प्लान?
#BREAKING: Intelligence agencies have picked up chatter about a possible attempt at a terror attack on #ChampionsTrophy2025 in Pakistan by ISKP group. Indian agencies have also been briefed about it by foreign counterparts. Chatter picked up about a possible kidnapping or a…
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 24, 2025
पाकिस्तान के खुफिया विभाग ने एक चेतावनी जारी की है कि इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) आतंकी संगठन 2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विदेशियों को अगवा करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह संगठन खासतौर पर चीनी और अरब नागरिकों को निशाना बना सकता है। इसके लिए वे बंदरगाहों, हवाई अड्डों, दफ्तरों और उन इलाकों की निगरानी कर रहे हैं, जहां ये विदेशी लोग आमतौर पर ठहरते हैं या आते-जाते हैं। ISKP फिरौती के मकसद से यह साजिश रच रहा है।
समझें क्या है इस्लामिक स्टेट – खुरासान प्रांत
इस्लामिक स्टेट – खुरासान प्रांत (ISKP) दक्षिण और मध्य एशिया में सक्रिय एक कट्टरपंथी जिहादी संगठन है, जो मुख्य रूप से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में काम करता है। यह इस्लामिक स्टेट (ISIS) की एक क्षेत्रीय शाखा है। हालांकि, अब तक किसी आतंकी हमले की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस खतरे को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
पाकिस्तान की क्या है तयारी?
पाकिस्तान में किसी भी समय बम धमाका हो सकता है, इसका कोई भरोसा नहीं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आतंकी खतरे के साये में हो रहा है। टूर्नामेंट के मैच लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे। सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने 12,000 से ज्यादा सैनिक और पुलिसकर्मियों की तैनाती की है, ताकि टूर्नामेंट बिना किसी परेशानी और पूरी सुरक्षा के साथ हो सके।