दिल्ली CM ऑफिस से बाबा साहेब–भगत सिंह की तस्वीर हटाने पर भड़की APP, जानें पूरा मामला

दिल्ली में नई BJP सरकार बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र हंगामेदार रहा। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली CM ऑफिस से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गई हैं। इस मुद्दे को लेकर AAP ने BJP पर तीखा हमला बोला और इसे दलित विरोधी मानसिकता करार दिया। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दावा किया कि यह सिर्फ एक तस्वीर हटाने का मामला नहीं है बल्कि संविधान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है। वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर आपत्ति जताई और बीजेपी से अपील की कि प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाने में कोई दिक्कत नहीं, लेकिन बाबा साहेब की तस्वीर नहीं हटाई जानी चाहिए।

विधानसभा में AAP का हंगामा, BJP पर लगाए बड़े आरोप

दिल्ली विधानसभा के सत्र के पहले ही दिन विपक्ष की नेता आतिशी ने इस मुद्दे को उठाते हुए BJP पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के हर कार्यालय में बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीरें लगाने का फैसला लिया गया था, लेकिन बीजेपी सरकार बनते ही मुख्यमंत्री कार्यालय से ये तस्वीरें हटा दी गई हैं।

आप नेता आतिशी

AAP विधायकों ने इस मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हंगामा किया। वहीं, इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सदन को राजनीतिक मंच नहीं बनाया जाना चाहिए और उन्होंने आतिशी के व्यवहार की निंदा की।

“बाबा साहेब की तस्वीर हटाना गलत”: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर X (Twitter) पर ट्वीट कर BJP को आड़े हाथों लिया। केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि”दिल्ली की नई BJP सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी। यह सही नहीं है। इससे बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है। मेरी बीजेपी से प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने में कोई आपत्ति नहीं, लेकिन बाबा साहेब की तस्वीर तो मत हटाइए।”

महिला सम्मान योजना पर भी AAP का हमला

AAP ने बीजेपी सरकार पर महिला सम्मान योजना को लेकर भी निशाना साधा। इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक इसका क्रियान्वयन नहीं हुआ। AAP ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने दिल्ली की महिलाओं से झूठा वादा किया और अब इसे लागू करने में देरी कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग विपक्ष की जिम्मेदारी AAP को देकर गए हैं और पार्टी हर मंच पर जनता की आवाज उठाएगी।

BJP का बचाव: “AAP अनावश्यक विवाद खड़ा कर रही है”

बता दें कि इस विवाद पर BJP की ओर से प्रतिक्रिया सामने आ गई है। पार्टी ने AAP के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अनावश्यक विवाद खड़ा कर रही है और जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटका रही है। विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि “आतिशी का व्यवहार अनुचित था। यह शिष्टाचार संबोधन था, इसे राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहिए था। AAP केवल विवाद पैदा करने की कोशिश कर रही है।”

यह भी पढ़ें:

क्या होता है ‘हालेलुइया’, जिससे राजा भइया ने पोप फ्रांसिस को ‘ठीक’ करने की सलाह दे डाली 

Delhi Assembly Session 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा सत्र की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, जानिए अब तक क्या हुआ?