महाशिवरात्रि के दिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। प्रयागराज में महाकुंभ के आखिरी दिन भारी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। अनुमान है कि आज दो करोड़ से ज्यादा भक्त संगम में डुबकी लगाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेले की सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं।
पिछले 44 दिनों में मेले में 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, जिससे सरकार की व्यवस्था को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, विपक्ष ने संगम के जल की शुद्धता और मेले की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं, लेकिन सरकार ने अब तक हर चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया है।
हमने बेहतरीन और आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया – DGP प्रशांत कुमार
February 26, 2025 12:37 pm
यूपी के DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ मेला 2025 के सफल आयोजन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस कर्मियों ने बिना हथियार के, सिर्फ अपने अच्छे व्यवहार से लोगों का दिल जीता, जो पूरे प्रशासन के लिए गर्व की बात है। मेले के दौरान हमने आधुनिक तकनीकों और AI का पूरा इस्तेमाल किया। हमें अन्य संस्थाओं और एजेंसियों से भी बेहतरीन सहयोग मिला, जिसका नतीजा यह हुआ कि हमारी टीम ने ऐसा काम किया जो पहले कभी विश्व स्तर पर नहीं हुआ। रेलवे के साथ भी हमारा शानदार तालमेल रहा, जिससे आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हुआ।
मैं सभी श्रद्धालुओं का दिल से स्वागत और सम्मान करता हूँ – ब्रजेश पाठक
February 26, 2025 12:17 pm
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “मैं महाकुंभ में आए सभी श्रद्धालुओं का दिल से स्वागत करता हूं। सरकार ने पूरी व्यवस्था की है ताकि सभी भक्त आराम से स्नान कर सकें और पूजा-पाठ कर सकें।”
पिछले 45 दिनों में 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु यहां आकर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं – डीजीपी प्रशांत कुमार
February 26, 2025 12:13 pm
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 के सफल समापन पर कहा, “आज शुभ मुहूर्त में अंतिम स्नान के साथ महाकुंभ 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। पिछले 45 दिनों में प्रयागराज में 65 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।”
प्रयागराज के एडीजी ने बताया कि एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल रही है
February 26, 2025 12:10 pm
एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने बताया कि अब तक **64 करोड़ से ज्यादा लोग** महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, खासकर **एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स** पर। यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल रही है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा, **महाकुंभ के सभी शिवालयों** के आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि श्रद्धालु **सुरक्षित और सहज** माहौल में दर्शन कर सकें।
कुंभ में पहुंचे श्रद्धालु अलग-अलग रंग बिखेरते नजर आ रहे हैं
February 26, 2025 10:51 am
कुंभ में श्रद्धालुओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। इसी भीड़ में मंगलूर से आया एक नवविवाहित जोड़ा भी शामिल है, जिसकी शादी हाल ही में, 21 फरवरी को हुई है। उनकी पहली यात्रा कुंभ मेले की है। दूल्हे का कहना है, “हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं ताकि हमारा जीवन सुखद और शुभ हो।”
सुबह 10 बजे तक 81 लाख से ज्यादा भक्तों ने पवित्र स्नान किया
February 26, 2025 10:40 am
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकुंभ में आज अंतिम अमृत स्नान हो रहा है। सुबह 10 बजे तक 81 लाख से ज्यादा श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। बीते 45 दिनों में अब तक कुल 64.77 करोड़ श्रद्धालु इस पवित्र स्नान का हिस्सा बन चुके हैं।
प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या में भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी
February 26, 2025 10:03 am
उत्तर प्रदेश के तीन बड़े धार्मिक स्थल वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या भक्तों से भरे हुए हैं। काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा है, और प्रयागराज में महाकुंभ में आस्था की लहर दिखाई दे रही है। लाखों लोग यहां अपनी श्रद्धा प्रकट करने पहुंचे हैं।
प्रयागराज के डिप्टी SP सिया राम ने कहा कि यहां पुलिस व्यवस्था काफी अच्छी है
February 26, 2025 9:55 am
प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। डिप्टी SP सिया राम ने बताया कि यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं, जिससे किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा, **”हम पूरी मेहनत कर रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न आए। हमारी अपील है कि सभी शांतिपूर्वक स्नान करें और फिर अपने गंतव्य की ओर रवाना हों।”**
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर की गई पुष्प वर्षा
February 26, 2025 8:26 am
महाकुंभ मेले में संगम तट पर लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे थे। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने हेलीकॉप्टर से फूल बरसाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। आसमान से बरसते फूलों को देख भक्तों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस सुंदर नज़ारे ने मेले की भव्यता और भक्तिमय माहौल को और भी खास बना दिया।
#WATCH | Uttar Pradesh | Flower petals being showered on devotees taking part in the last 'snan' of the Maha Kumbh, at Triveni Sangam in Prayagraj. The Maha Kumbh Mela concludes today. pic.twitter.com/fLt4CuXFDj
— ANI (@ANI) February 26, 2025
काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धा का अद्भुत नजारा! संतों पर हुई फूलों की बारिश, गूंज उठा
February 26, 2025 8:22 am
महाशिवरात्रि 2025 के मौके पर काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। भोलेनाथ के दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी हैं। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की गई, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि हर कोई आसानी से दर्शन कर सके।
#WATCH | Varanasi, UP | Flower petals are being showered at saints at Kashi Vishwanath Temple on the occasion of #Mahashivratri2025 pic.twitter.com/PpIEcj8WIk
— ANI (@ANI) February 26, 2025
महाकुंभ अपडेट LIVE: महाकुंभ की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं CM योगी
February 26, 2025 8:15 am
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के कंट्रोल रूम से महाकुंभ की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath monitors the arrangements at the Maha Kumbh from the control room located at Gorakhnath Temple, as devotees reach for a holy dip on Maha Shivratri.
— ANI (@ANI) February 26, 2025
(Image Source: Information Department) pic.twitter.com/EyVdCAMK6V
Mahakumbh Updates LIVE: महाकुंभ का आज आखिरी दिन, अब तक करीब 65 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
February 26, 2025 8:06 am

महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए जुट रहे हैं। आज छह हफ्तों से चल रहे महाकुंभ का अंतिम दिन है। हर 12 साल में होने वाला यह महाकुंभ धार्मिक रूप से बहुत खास माना जाता है, क्योंकि इसे मोक्ष प्राप्ति का मार्ग बताया गया है।