Champions Trophy 2025

अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद भावुक हुए बटलर, कहा- इतनी जल्दी टूर्नामेंट से बाहर होकर बुरा लग रहा

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में बुधवार को लाहौर के मैदान पर एक रोमांचक मैच देखने को मिला। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड की टीम को हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिन्दा रह गई। लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरह इंग्लैंड की टीम भी इस बड़े टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) से जल्दी बाहर हो गई। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भावुक बयान देते हुए अपनी बात रखी।

हार के बाद भावुक हुए बटलर

आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार होने के चलते इंग्लैंड की टीम ग्रुप मैच से ही बाहर हो गई। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद भावुक हुए बटलर ने कहा कि ”इतनी जल्दी टूर्नामेंट से बाहर होकर बुरा लग रहा है। इस मैच को जीतने के लिए हमारे पास कई मौके थे, लेकिन हम आखिर में आकर हार गए। हालांकि जो रूट ने जिस अंदाज़ में बल्लेबाज़ की वो काबिले तारीफ़ थी, लेकिन हमारे दूसरे बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे पाए।

आखिरी 10 ओवर का खेल रहा विपरीत

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर में बड़ा ही रोमांचक मैच देखने को मिला। इंग्लैंड की टीम के पास जीत का मौका था। लेकिन कुछ गलतियों के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। बटलर ने इस हार का कारण बताते हुए कहा कि ”आखिरी 10 ओवर में हम पिछड़ गए। श्रेय इब्राहिम को जाता है, उसने शानदार पारी खेली। इस पिच पर आखिरी 10 ओवर में 113 रन बनाकर उसने अपनी टीम को अच्छे स्कर तक पहुंचाया।”

जो रूट के शतक से भी नहीं मिली जीत

इस मैच में अफगानिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 317 रन पर ढेर हो गई। इस तरह अफगानिस्‍तान ने इस मैच में 8 रन से इस जीत हासिल की। इंग्लैंड के लिए पूर्व कप्तान जो रुट ने शानदार 120 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम यह मैच आठ रनों से हार गई। दूसरी तरफ अफगानिस्‍तान की जीत में इब्राहिम जादरान का सबसे बड़ा योगदान रहा है। जादरान 146 गेंदों पर 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 177 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें :

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला