Champions Trophy 2025

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच, मैच हारने पर पाक टीम को होगा बड़ा नुकसान, जानें कैसे..?

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इसका मतलब इस मैच में हार-जीत से टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन पाकिस्तान के लिहाज से आज का मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। पाकिस्तान (Champions Trophy 2025) की टीम को अपनी लाज बचाने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में हराना होगा। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान की तरह बड़ा उलटफेर करने के इरादे से उतरेगी।

मैच का लाइव टेलीकास्ट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच गुरुवार (27 फरवरी) को होगा। यह मुकाबला रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय दोपहर 2:00 का है। इस मैच का भारत में लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा। जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार देखने को मिलेगी।

पाक टीम को होगा बड़ा नुकसान

बांग्लादेश पाकिस्तान को हरा देता है, तो वह ग्रुप ए में तीसरे नंबर पर रहेगा। इससे पाकिस्तान की टीम चौथे स्थान पर चली जाएगी। इसके अलावा आठों टीमों में पाकिस्तान के 7वें या 8वें स्थान पर जाने की संभावना बढ़ जाएगी। ऐसे में आईसीसी से मिलने वाली इनामी राशि पाकिस्तान की टीम को सबसे कम मिलेगी। जहां 5वें या 6वें स्थान पर रहने वाली टीम को आईसीसी से 3.04 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं 7वें या 8वें स्थान पर रहकर सिर्फ 1.22 करोड़ रुपये ही मिलेंगे।

चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें इस प्रकार:-

पाकिस्तान टीम: इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (विकेट कीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, फहीम अशरफ।

बांग्लादेश टीम: तनजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदॉय, मुश्फिकुर रहीम (विकेट कीपर), महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा, तनजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, सौम्य सरकार।

यह भी पढ़ें:

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा उलटफेर, अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को हराया