Kumbh Mela Police

महाकुंभ पर पुलिसकर्मियों की कविता वायरल, सीएम योगी ने किया छुट्टी और बोनस देने का ऐलान

Kumbh Mela Police: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम यानी प्रयागराज महाकुंभ मेला 45 दिनों तक चला। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में इस बार 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान 24 घंटे संगम घाट के आस-पास भारी भीड़ रही। इतने बड़े महाकुंभ मेला का आयोजन यूपी सरकार के लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन योगी सरकार की मदद से मेला प्रशासन और पुलिसकर्मियों ने दिन-रात लगकर इसके आयोजन को पूरी तरह सफल बनाया। महाकुंभ मेला में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों (Kumbh Mela Police) को योगी आदित्यनाथ ने 10-10 हजार रुपये बोनस और एक सप्ताह की छुट्टी देने का ऐलान किया।

महाकुंभ पर पुलिसकर्मियों की कविता वायरल

महाकुंभ मेला में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जब सीएम योगी ने बोनस के रूप में बड़ा तोहफा दिया तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस घोषणा के बाद एक पुलिसकर्मी ने अपने साथियों के साथ एक कविता के माध्यम से खुशी का इजहार किया है। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले 75,000 जवानों को ‘महाकुंभ सेवा मेडल’ और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।

सीएम योगी ने कहीं ये बड़ी बात

महाकुंभ जैसा विशाल आयोजन एक बड़ी चुनौती था, लेकिन हमने इसे एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया। यह आप सभी (पुलिस) के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। प्रयागराज की स्थाई आबादी 25 लाख है, लेकिन महाकुंभ में प्रतिदिन औसतन डेढ़ से दो करोड़ लोग आए। हमें पहले दिन से भरोसा था कि हम इसे सफल बनाएंगे, क्योंकि पिछले साढ़े आठ वर्षों में हमने पुलिस की क्षमता को करीब से देखा है।”

कुंभ की ड्यूटी में हमें ट्रीटमेंट ये खास मिला कविता वायरल

उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत धर्मराज उपाध्याय अपने कई साथियों के साथ कविता गाते सुनाई दे रहे रहे हैं। उन्होंने इस कविता में में कहा “कुंभ की ड्यूटी में हमें ट्रीटमेंट ये खास मिला है। काम हमारा अच्छा था, ऐसे हमें आभास मिला है। कुंभ की ड्यूटी खत्म, बहुत हम खुश हुए क्योंकि, 10 हजार बोनस और 7 दिवस अवकाश मिला है।” कवि धर्मराज की कविता सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी खिलखिला उठे।”

यह भी पढ़े: