PM Modi Vantara

पीएम मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा, वनतारा के बाद गिर नेशनल पार्क में करेंगे सफारी

PM Modi Vantara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से तीन दिवसीय गुजरात के दौरे पर है। इस दौरान सौराष्ट्र के तीन जिलों का भ्रमण करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा वर्ल्ड वाईल्डलाईफ डे को ध्यान में रखते हुए हो रहा है। बता दें पीएम मोदी (PM Modi Vantara) शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे हैं। पीएम मोदी का विमान जामनगर हवाई अड्डे पर उतरा। इसके बाद उन्होंने जामनगर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया।

एनिमल रेस्क्यू सेंटर ‘वनतारा’ पहुंचे पीएम मोदी

रविवार सुबह पीएम मोदी जामनगर में स्थित वनतारा पहुंचे। बता दें वनतारा रिलायंस द्वारा संचालित पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र है। वनतारा के भ्रमण के बाद पीएम गिर राष्ट्रीय उद्यान जाएंगे। दोपहर बाद पीएम मोदी सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी गिर सफारी पार्क में सफारी करेंगे और राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

जूनागढ़ के सासन रुकेंगे पीएम मोदी

बता दें प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार सासन पहुंचकर सफारी करेंगे। इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने कई बार इस जगह का दौरा किया था। सासन को विश्व के बड़े पर्यटन स्थलों में जगह दिलाने में भी उनका अहम योगदान रहा है। सोमवार को पीएम मोदी सासन गिर में सुबह सफारी करेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे सासन के सिंह सदन में वन्य जीव बोर्ड की अध्यक्षता करेंगे।

‘प्रोजेक्ट लायन’ को लेकर पीएम का दौरा अहम

वन्य जीवों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 3 मार्च का दिन वन्यजीव दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मकसद बहुत ही साफ है कि दुनियाभर में जिस भी वजहों से वन्यजीव और वनस्पतियों लुप्त हो रही हैं उन्हें बचाने के तरीकों पर काम करना। पीएम नरेंद्र मोदी नेसाल 2020 में प्रोजेक्ट लायन की घोषणा की, जिसका उद्देश्य एशियाई शेरों के संरक्षण को सुनिश्चित करना है। इसको लेकर पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़े: