IND vs NZ

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाज़ी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहले ही चैम्पियंस ट्रॉफी (IND vs NZ) के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में इस मैच के परिणाम का टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन यह मुकाबला दो बराबर की टीमों के बीच हो रहा है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।

रोहित शर्मा हुए फिट

इस मैच से पहले खबर आ रही थी कि चोट के कारण रोहित शर्मा इस मैच से बाहर रह सकते हैं। लेकिन भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी हैं। टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा इस मैच में खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए हैं। इस मैच में टीम इंडिया में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया हैं।

आईसीसी टूर्नामेंट्स में कीवी टीम का पलड़ा भारी

भारत और न्यूजीलैंड आईसीसी टूर्नामेंट्स में अब तक 14 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें से भारत को 5 को मैचों में जीत मिली है। वहीं न्यूजीलैंड ने 9 बार बाजी मारी है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के अनुकूल रहने की संभावना है। बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर रन बनाना मुश्किल हो सकता है। इसके चलते टीम इंडिया में चार स्पिनर्स को जगह मिली हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड: विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के।

यह भी पढ़ें:

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया