Virat Kohli Catch

विराट कोहली का फिलिप्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, अनुष्का का रिएक्शन हुआ वायरल

Virat Kohli Catch: चैम्पियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया है। इस मैच में टीम इंडिया (Virat Kohli Catch) की शुरुआत बेहद ख़राब रही। टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाज़ पहले 7 ओवर में ही पवेलियन लौट गए। कीवी गेंदबाज़ों ने पहले एक घंटे के खेल में भारतीय बल्लेबाज़ों को रन बनाने का बिल्कुल मौका नहीं दिया। इस दौरान कीवी टीम की फील्डिंग भी करिश्माई नज़र आई।

Virat Kohli Catch

फिलिप्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली भी इस पारी में कुछ ख़ास स्कोर नहीं कर पाए। कोहली के लिए यह मुकाबला बेहद खास हैं। विराट कोहली के वनडे करियर का यह 300वां वनडे मैच है। लेकिन इस मैच वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इस मैच में कोहली सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनको मैट हेनरी ने आउट किया। कोहली का ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज कैच पकड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

अनुष्का का रिएक्शन हुआ वायरल

न्यूज़ीलैंड के लिए उनके फील्डरों ने इस मैच में बेहतरीन फील्डिंग करते हुए कई शानदार कैच पकड़े और साथ में ग्राउंड फील्डिंग काफी शानदार रही। यह मुकाबला कोहली का 300वां वनडे मैच था। इस मैच को यादगार बनाने के लिए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम आईं। लेकिन कोहली की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है, जो विराट कोहली के आउट होने के बाद का है। अनुष्का अपने माथे को पकड़ती नज़र आ रही हैं।

विराट कोहली का वनडे करियर

विराट कोहली ने पिछले कई सालों से टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई हैं। उन्होंने सचिन की कमी को पूरा किया। विराट के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 300 वनडे मैचों में 58.01 के औसत से 14096 रन बनाए हैं। इनमें 51 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.41 रहा है। उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रन है।

यह भी पढ़ें:

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया