PM मोदी की लायन सफ़ारी: हाथों में कैमरा, सामने शेर…गिर नेशनल पॉर्क में अलग अंदाज में दिखे प्रधानमंत्री

PM Modi On WorldWildlifeDay: PM नरेंद्र मोदी ने 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) के अवसर पर गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासन गिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की बैठक की अध्यक्षता की और जंगल सफारी का आनंद लिया। PM मोदी ने इस मौके पर वन्यजीवों के संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा पर जोर दिया।

पीएम ने जंगल सफारी का लिया आनंद

बता दें कि बैठक से पहले PM मोदी ने सुबह जंगल सफारी (PM Modi On WorldWildlifeDay ) का आनंद लिया। इस दौरान वे खुली जीप में सवार होकर गिर नेशनल पार्क के जंगलों में घूमे और एशियाई शेरों सहित अन्य वन्यजीवों को करीब से देखा। PM मोदी ने अपने कैमरे से शेरों की तस्वीरें भी क्लिक कीं, जो उनके प्रकृति प्रेम को दर्शाता है।

वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे पर PM मोदी का संदेश

विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) के मौके पर PM मोदी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां प्रकृति और वन्यजीवों की सुरक्षा हमारी संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “भारत ने वन्यजीवों के संरक्षण में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। आज दुनिया भर के वन्यजीव प्रेमियों के मन में यह सवाल है कि कई टाइगर रेंज देशों में बाघों की आबादी स्थिर या घट रही है, लेकिन भारत में यह तेजी से क्यों बढ़ रही है? वहीं PM मोदी ने इसका श्रेय भारत की संस्कृति और समाज में पर्यावरण और जैव विविधता के प्रति स्वाभाविक लगाव को दिया।

 

भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की सुरक्षा

PM मोदी ने कहा कि पृथ्वी की जैव विविधता की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “हर प्रजाति का अपना महत्व है और उनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। आइए, आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।” उन्होंने यह भी कहा कि वन्यजीवों को संरक्षित करने का काम किसी एक देश का नहीं है, बल्कि यह एक वैश्विक मुद्दा है, जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन और सहयोग की जरूरत है।

राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक

PM मोदी ने गिर नेशनल पार्क के मुख्यालय में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (NBWL) की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि, NGO के सदस्य, वन्यजीव अधिकारी और अन्य हस्तियां शामिल हुईं। बैठक के दौरान वन्यजीवों के संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद PM मोदी ने गिर नेशनल पार्क की महिला कर्मचारियों से भी मुलाकात की और उनके कार्यों की सराहना की।

यह भी पढ़ें:

गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ मंदिर पहुंचे PM मोदी, विधि-विधान से की महादेव की पूजा

पीएम मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा, वनतारा के बाद गिर नेशनल पार्क में करेंगे सफारी