Reliance Industries share price

56000 करोड़ की रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगी चपत, 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा RIL शेयर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में इस हफ्ते बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को कंपनी के शेयर 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत में 3.63% तक की गिरावट आई, जिससे कंपनी के बाजार मूल्य (मार्केट कैप) में करीब 56,000 करोड़ रुपये की कमी हो गई। यह हाल के दिनों में रिलायंस के शेयर में आई सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है। आइए जानते हैं कि शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रदर्शन से जुड़े और कौन-कौन से आंकड़े सामने आ रहे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों हुए धड़ाम 

सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी गिरावट आई है। बीएसई के मुताबिक, सुबह 11:30 बजे कंपनी का शेयर करीब 3% गिरकर 1164 रुपये पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते यह 1199.60 रुपये पर बंद हुआ था। आज जब बाजार खुला तो शेयर 1209.80 रुपये तक गया, लेकिन इसके बाद इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गई।

एक साल के निचले स्तर पर पहुंचा RIL का शेयर 

कारोबारी सत्र के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भारी गिरावट आई, जिससे इसका भाव गिरकर 1,156 रुपये पर आ गया, जो पिछले 52 हफ्तों में इसका सबसे निचला स्तर है। जबकि 8 जुलाई को यह शेयर 1,608.95 रुपये के अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर था। यानी, शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 28.15% गिर चुका है, जिससे निवेशकों को 452.95 रुपये प्रति शेयर का नुकसान हुआ है।

56000 करोड़ रूपए कंपनी के डूबे 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट से कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। कंपनी के मार्केट कैप में करीब 56 हजार करोड़ रुपए की कमी आई है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, कंपनी का मार्केट कैप 16.23 लाख करोड़ रुपए था, जो सोमवार को घटकर 15.67 लाख करोड़ रुपए रह गया। यानी सिर्फ एक कारोबारी सत्र में कंपनी को करीब 55,972 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

 

यह भी पढ़े: