यूट्यूबर Ranveer Allahbadia को SC से राहत, शर्तों के साथ फिर शुरू होगा ‘द रणवीर शो’

Ranveer Allahbadia Controversy: मशहूर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें अपना शो ‘द रणवीर शो'(Beer Biceps) फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, कोर्ट ने यह स्पष्ट किया है कि उनका कंटेंट शालीन और हर उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त होना चाहिए। यह फैसला उस समय आया है जब रणवीर, कोमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स को लेकर दिए गए विवादित कमेंट को लेकर काफ़ी विवादों में घिर गए थे।

जानें,क्या है पूरा मामला?

रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के शो ‘INDIA’S GOT LATENT’ के एक एपिसोड में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने पेरेंट्स सेक्स को लेकर एक विवादित सवाल पूछा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया। इस सवाल को फूहड़ और आपत्तिजनक बताया गया, जिसके बाद उनके खिलाफ कई जगहों पर FIR दर्ज की गई। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर के शो को एयर करने पर रोक लगा दी थी। हालांकि, रणवीर ने अदालत में दलील दी कि उनके शो से 280 लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है और उन्हें अपना शो फिर से शुरू करने की अनुमति दी जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को अपना शो शुरू करने की अनुमति देते हुए कहा कि उनका कंटेंट शालीन और हर उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त होना चाहिए। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “रणवीर इलाहाबादिया उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, लेकिन वह आयोजक नहीं थे। हमें भरोसा है कि अब उन्हें इसका पछतावा भी है और अब तक उन्हें इसका एहसास हो चुका है।”

कोर्ट ने यह भी कहा कि अलग-अलग समाज में नैतिकता के मानक अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन ह्यूमर ऐसा होना चाहिए कि पूरा परिवार उसे देख सके, न कि किसी का अपमान हो। जस्टिस सूर्यकांत ने आगे कहा, “अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना कोई टैलेंट नहीं है। याचिकाकर्ता (रणवीर इलाहाबादिया) ने माना है कि वह अपने शो में शालीनता और नैतिकता का ध्यान रखेंगे, ऐसे में उन्हें अनुमति दी जा रही है कि वह अपना ‘द रणवीर शो’ शुरू कर सकें।”

सरकार के सॉलिसिटर जनरल की दलील

सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, “मैंने भी उत्सुकतावश वह शो देखा और उसमें इस्तेमाल की गई भाषा गंदी ही नहीं बल्कि बेहद अभद्र है। ह्यूमर एक चीज है और अभद्रता अलग चीज है।” हालांकि, कोर्ट ने रणवीर को शो शुरू करने की अनुमति दे दी है, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि उनका कंटेंट शालीन और उचित होना चाहिए।

जारी रहेगी जांच

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि रणवीर इलाहाबादिया को विदेश यात्रा की अनुमति तभी दी जाएगी, जब वह जांच में शामिल होंगे। फिलहाल, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। कोर्ट ने असल पुलिस के जांच अधिकारी को एक तारीख और समय तय करने को कहा है, ताकि रणवीर जांच में शामिल हो सकें।

यह भी पढ़ें:

रिलेशनशिप, ब्लैकमेलिंग और फिर मर्डर… ब्वॉयफ्रेंड ही निकला कातिल, हिमानी मर्डर केस में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे