India's Got Latent

इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद के बाद आशीष चंचलानी ने शेयर किया पहला वीडियो

India’s Got Latent: पिछले कुछ दिनों से समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंटको लेकर विवाद चल रहा है। रणवीर अल्लहाबादिया द्वारा माता-पिता को लेकर किए गए आपत्तिजनक कमेंट के कारण शो विवादों में घिर गया था। जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना झेलनी पड़ी। इस मामले में उनपर कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गईं। केवल रणवीर ही नहीं इस एपिसोड के पूरे पैनल को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा इस पैनल में समय रैना, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा शामिल थे। इस पूरे मामले को लेकर आशीष चंचलानी ने अब सोशल मीडिया के पर एक पोस्ट शेयर किया है। आइये जानते हैं आशीष ने क्या कहा…

सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल वीडियो

आशीष चंचलानी (India’s Got Latent)ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया जिसमे वो अपने फैंस से सपोर्ट मांगते नजर आये। उन्होंने कहा कि वह सारे मैसेज पढ़ते हैं और चीजें चल रही हैं, लेकिन वह इस कठिन परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी कठिन समय देखा है और वे इससे कुछ सीखेंगे। उन्होंने वीडियो की शुरुआत करते हुए कहा, हैलो दोस्तों, आप लोग कैसे हों, मुझे पता है, आपके मैसेज पढ़े मैंने। मैंने सोचा स्टोरी पर आपसे बात करूँ लेकिन अब समझ नहीं आ रहा क्या कहूँ। उन्होंने कहा की वे सिचुएशन से लड़ेंग। ऐसे कठिन समय उन्होंने देखे हैं वे इससे भी कुछ नया सीख लेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani)

वीडियो में आगे आशीष चंचलानी ने सभी से अनुरोध किया कि वे उन्हें और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने कहा कि जब भी वे काम पर वापस लौटेंगे, तो उनका काम थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन फिर भी उन्होंने फैंस से उनका समर्थन माँगा। इतना ही नहीं आशीष ने कहा वे कड़ी मेहनत करेंगे। अंत में, उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों से अपना ख्याल रखने के लिए कहा।

सेलेब्रिटीज ने किए कमेंट

आशीष का यह वीडयो थोड़ी देर में ही इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस पर उनके फैंस और दोस्तों ने कमेंट किए। अशनीर ग्रोवर ने कमेंट करते हुए लिखा, “तू शेर बच्चा है – हम सब तुम्हारे लिए यहाँ हैं!!” एक्टर ऋत्विक धनजानी ने रिएक्शन देते हुए लिखा, “ऊपर वाला साथ है दोस्त। इसके बाद आशीष के फैंस भी उनको सपोर्ट करते हुए नजर आये।

ये भी पढ़ें :