Ranya Rao: 14.8 KG सोने की तस्करी में पकड़ी गईं कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव, जानें उनके बारे में सब कुछ

Ranya Rao gold smuggling Case: वर्तमान समय में जब सोना प्रति 10 ग्राम 85 हजार रुपए पार पहुंच चुका है, ऐसे में आम आदमी के लिए सोना खरीदने के बारे में सोचना भी मुश्किल है। खैर, अब आप सोच रहे होंगे कि हम सोने के बारे में बात क्यों कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में एक कन्नड़ एक्ट्रेस सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ी गई है। अभिनेत्री का नाम रान्या राव है, जिनके पिता रामचंद्र राव कर्नाटक पुलिस के डीजी हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, रान्या को बैंगलोर एयरपोर्ट पर डीआरआई के अधिकारियों ने हिरासत में लिया और तलाशी के दौरान उनके पास से 14.8 किलो सोना बरामद किया। डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक, रान्या के पास से जब्त किए गए सोने की कीमत 12 करोड़ रुपए से ज्यादा है। फिलहाल, अधिकारी मामले की जांच और इसमें कौन-कौन शामिल है, यह पता लगाने में जुट गए हैं।

जानें क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रान्या राव काफी समय से दुबई से भारत में सोने की तस्करी को अंजाम दे रही हैं। दरअसल, उनके पिता कर्नाटक पुलिस में डीजी हैं और अपने पिता के इसी रसूख का फायदा उठाकर रान्या यह सब कर रही थीं। ऐसे में डीआरआई के अधिकारियों को रान्या के बारे में कुछ इनपुट मिला था। इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारी एयरपोर्ट पर फ्लाइट आने के दो घंटे पहले ही पहुंच गए। इस बीच जितने भी पैसेंजर दुबई से आए, सब की जांच की गई। इनमें से एक रान्या भी थीं।

रान्या राव से 12 करोड़ का सोना हुआ बरामद

इसके बाद, रान्या को इंवेस्टिगेशन रूम में ले जाया गया, जहां उनके कपड़ों की तलाशी ली गई। इस दौरान, पता चला कि रान्या ने सोने को अपने कपड़ों की अंदरूनी लेयर में छिपाया हुआ था। अधिकारियों के मुताबिक, रान्या के पास से जब्त किए गए सोने की कीमत बाजार में 12 करोड़ रुपए से ज्यादा है। रान्या को हिरासत में लेने के बाद अब, डीआरआई ने इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

कौन हैं रान्या राव? जानें उनकी फिल्मों के बारे में

बता दें कि रान्या राव कन्नड़ की एक चर्चित एक्ट्रेस हैं, जिनकी फिल्म ‘माणिक्य’ काफी चर्चा में रही थी। 28 मई 1993 को जन्मीं रान्या राव ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल शुरू की थी। ‘माणिक्य’ उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें उनके अपोजिट किच्चा सुदीप थे। इसके बाद, वह 2016 की तमिल फिल्म ‘वाघा’ और 2017 में कन्नड़ फिल्म ‘पटाकी’ में नजर आईं।

रान्या राव का फैमिली बैकग्राउंड

रान्या की फैमिली के बारे में बात करें, तो रिपोर्ट के मुताबिक उनके पिता रामचंद्र राव कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजी) हैं। रान्या उनकी सौतेली बेटी हैं। दरअसल, रान्या की मां ने रामचंद्र से दूसरी शादी की थी, वहीं रामचंद्र की भी यह दूसरी वेडिंग थी।